जयपुर। दिगंबर जैन महा समिति, राजस्थान अंचल द्वारा जयपुर के विभिन्न मंदिरों में14 मई से धार्मिक शिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चो में धार्मिक संस्कार, ज्ञान सिखाए जा रहे हैं। शिविर प्रभारी अशोक पापड़ीवाल एवं संयोजक नरेंद्र सेठी ने बताया कि त्रिवेणी नगर दिगंबर जैन समिति द्वारा संत भवन में शिविर लगाया जा रहा है। आज शिविर समापन के अवसर पर महा समिति राजस्थान अंचल के अध्यक्ष अनिल जैन रिट.आई पी एस, कार्याध्यक्ष णमोकर जैन, महामंत्री महावीर बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष रमेश सोगानी, मंत्री सुनील बज, कैलाश चंद जैन मैलया,विमल प्रकाश कोठारी आदि ने शिविर का अवलोकन किया। त्रिवेणी नगर दिगंबर जैन समिति ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के मंत्री रजनीश अजमेरा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती संतोष सोगानी, मंत्री श्रीमती शिमला पापडीवाल , उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेम लता काला, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर शिविर अध्यापिका श्रीमती साधना छाबड़ा, बबिता लुहाड़िया,एकता पांड्या एवं मीनाक्षी, अंजली, स्वेता जैन,दीपिका,सपना, नितिन छाबड़ा आदि का सम्मान महासमिति एवं त्रिवेणी समाज की और से किया गया। प्रभावना स्वरूप बच्चो को आज उपहार अशोक पाड़ीवाल परिवार एवं पदम झांझरी परिवार की और से बाटे गए।