Monday, November 25, 2024

झोटवाड़ा संभाग मे 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर संपन्न

जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झोटवाड़ा में दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान आंचल के झोटवाडा संभाग की श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर झोटवाड़ा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 14 मई 2023 से 23 मई 2023 तक धर्मशाला प्रांगण में ग्रीष्मकालीन शिक्षण शिविर मंदिर प्रबंध समिति एवम समाजबंधुओं के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर समापन समारोह का दीप प्रज्वलन श्रीमती मुन्नी देवी राजीव कुमार पाटनी करनसार वालों ने एवं ताराचंद बसंत कुमार बडजात्या, बागडो के बास वालों ने किया। शिविर में समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा प्रतिदिन दीप प्रज्वलन किया गया। प्रोत्साहन स्वरूप बच्चो को गेम खिलाकर आकर्षक पुरुस्कार भी वितरित किए गये। प्रतिदिन बच्चो को अभिषेक एवं शांतिधारा सिखाई गई। इकाई अध्यक्ष राकेश बढ़जात्या के अनुसार शिविर की कक्षाएं विद्वान अनुराग पंडित एवम झोटवाड़ा की ही शिक्षिकाओ द्वारा ली गई। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक पवन पांड्या, मुख्य संयोजक राजेश सेठी एवम सुमन बड़जात्या ने बताया कि इसके अलावा शाम को प्रोजेक्टर पर भक्तामर की कक्षाएं अलग से संचालित की गई। इस धार्मिक शिविर में पाठशाला संयोजकगण श्रीमती सुमन बड़जात्या, श्रीमती रेखा छाबड़ा, श्रीमती रीना बिंदायका, श्रीमती नीता पाटनी एवम श्रीमती अल्पना जैन के द्वारा अध्यापन के साथ साथ शिविर से सम्बन्धित कार्य संपादित किए गये। शिविर के अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में अमित पाटनी के द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस शिविर में बच्चो को प्रथम भाग, द्वितीय भाग, तृतीय भाग, छहढाला एवम भक्तामर सिखाया गया। जिसमे बच्चो के साथ साथ परिवारजनों ने भी हिस्सा लिया जिससे धर्म प्रभावना बढ़ी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article