Sunday, September 22, 2024

गांधी जी ने अहिंसा जैन सिद्धांत के बल पर देश को आजादी दिलाई: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

जैन समाज के सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया भाग
क्षेत्रीय सम्मेलनों से जैन समाज की युवा पीढ़ी जुड़ेगी

अशोक नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा के वल अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते अहिंसक तरीके से देश को आजादी दिलाई आज विश्व को जैन सिद्धांतो की आवश्यकता है विश्व में शांति के लिए ढ़ाई हजार साल पहले सम्पादित सिंध्दात आज भी उतने ही उपयोगी है वल्कि आज अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है अभी पूर्व वक्ताओं ने तीर्थ क्षेत्र व थूवोनजी की समस्यायों को रखा थूवोनजी में पानी की टंकी के साथ ही अन्य मांगों को मै अपने संज्ञान में लेकर पूरा करुंगा पहले भी जैन समाज की महिलाओ ने जो मांग रही थी उसे पूरा किया आगे आगे आप लोगों को मांग रखते रहना चाहिए एक मांग पूरी हो तव तक दस नई मांगे आ जाना चाहिए उक्त आश्य केउद्गार केन्द्रीय मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैन समाज के क्षेत्रीये सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह का संचालन करते हुए मध्यप्रदेश महासभा के संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि पहली बार जिले की समाज सम्मेलन के माध्यम से अपने विचारों का आदान प्रदान कर रही है, ऐसे सम्मेलनो से जिले की समाज एक जुट होकर कार्य करते हुए सफलता को प्राप्त करेगी। इसके पहले मुख्य अतिथि श्री मंत सिंधिया मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री, ब्रिजेन्द्र सिंह विधायक, जजपाल सिंह जज्जी भइया नपा अध्यक्ष, नीरज मनोरिया समाज के अध्यक्ष, राकेश कासंल महामंत्री, राकेश अमरोद दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष, अशोक जैन टींगू महामंत्री, विपिन सिंघाई, राजीव चन्देरी, मनोज रन्नौद, विवेक अमरोद ने आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया।

गौमटगिरि तीर्थ की सुरक्षा निश्चित की जाएं
सम्मेलन में समाज के महामंत्री राकेश अमरोद ने कहा कि आज अनेक तीर्थों पर असमाजिक तत्वों द्वारा विघ्न उत्पन्न किये जा रहे हैं इन्दौर के निकट गोम्टगिरि पर असामाजिक तत्वों ने क ई बार समस्याएं उत्पन्न की है वह सुरक्षा निश्चित हो इसके साथ ही समाज के निचले वर्गों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके इसमें प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग संभाविक है जिससे की अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

कीर्ति स्तंभ की स्थापना करना हमारा पहला लक्ष्य: राकेश कासंल
जैन समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल ने कहा कि जन‌ जन के लाडले नेता श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हमारे आग्रह पर क्षेत्रीय सम्मेलन में पधकर कर हमें अपना मार्ग दर्शन प्रदान करने जा रहे हैं यहां विधायक जजपाल सिंह जज्जी नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया बैठे हैं मैं निवेदन करुंगा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संयम स्वर्ण जयंती पर। शहर में संयम कीर्ति स्तंभ की स्थापना हो और हम आपके कर कमलों से उसका उद्घाटन करना चाहते हैं पहली बार क्षेत्रीय सम्मेलन में सभी स्थानों के प्रतिनिधियों ने आज यहां उपस्थित हो हमारा हौसला बढ़ाया है अंचल के विकास के लिए आपके जैसे प्रतिनिधि ही विकास की गाथा को आगे बढ़ा रहे हैं।

थूवोनजी तीर्थ को भूमि आवंटित की जाएं
थूवोनजी कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघाई ने कहा कि यहां से तीस किलोमीटर की दूरी पर भारत भर के भक्तो की आस्था से जुड़ा अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी है जो कैलाश वासी श्री मंत माधवरावजी सिंधिया व राज परिवार की आस्था से जुड़ा हुआ है वह पानी की टंकी हमारे ज़िले के लोकप्रिय मंत्री ब्रिजेन्द्र सिंह जी के माध्यम से आप के समक्ष मांग रहे हैं साथ ही तीर्थ क्षेत्र को भूमि आवंटित करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था यह वारवी शताब्दी का तीर्थ है इसके संरक्षण की आवश्यकता है इस दौरान कमेटी की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया इसके पहले जिले भर के वरिष्ठ जनो का अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई उमेश सिघई मनोज रन्नौद श्रेयांस घेला मनीष सिघई सहित अन्य सदस्यों से सभी को सम्मानित किया

पी एच ई मंत्री राव ब्रिजेन्द्र सिंह यादव इसके पहले कार्यक्रम में पहुंचे

विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों से नये-नये लोगों को मौका मिलता रहता है। जैन समाज की नई टीम ऊर्जा से भरी है। अब आप लोगों को ऐसा काम करना है जिससे जिले में मिसाल कायम हो। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राव ब्रिजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जैन समाज प्रबुद्ध समाज मानी जाती है आप लोग जिष कार्य को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करते हैं पानी की टंकी की मांग जो कि जा रही है मैंने थूवोनजी तीर्थ क्षेत्र एवं करीला धाम के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करा कर भेज दिया है और ये बहुत जल्दी कार्य रूप लेगी आप लोग हमें पानी पिला रहे हैं हम देशभर के भक्तो को पानी पिलायेंगे इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी उपस्थित थे इस दौरान क्षेत्रीय जैन मिलन के अध्यक्ष नरेश जैन पिपरई समाज के मंत्री राहुल जैन मुंगावली समाज के संरक्षण डॉ प्रमोद जैन नपा उपाध्यक्ष स्वेता मनीष मोदी हेमंत टडैया सार्थक जैन पारस गोल्डन प्रकाश सिघ ई डा प्रमोद जैन ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

जैन समाज अध्यक्ष राकेश कांसल, मंत्री राकेश अमरोद, कोषाध्यक्ष सुनील अखाई, थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू, मिल महामंत्री विपिन सिंघाई, मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा, उमेश सिघई, विनोद मोदी, राजीव चन्देरी, निर्मल मिर्ची, सुनील अखाई, नितिन बज, आशीष अथाइखेडा, संजीव भारिल्ल, उमेश सिघ, ई शैलेन्द्र श्रागर, प्रदीप तारई, अरविंद पत्रकार, अशीष बजरंगी, नरेश एडवोकेट, अजित वरोदिया, मनीष वरखेडा, राजेन्द्र अमन मेडिकल, मुकेश हार्डी, श्रेयांस घेला, प्रमोद मंगलदीप, संजय केटी, टिकंल जैन, निर्मल मिर्ची, नवीन सर, मनीष सिघई, महेश घंमडी, सुलभ अखाई, शैलेन्द्र दद्दा, मनोज रन्नौद, सौरव टिंगू, शालू भारत, मनोज भोला, कपिल मिर्ची, विवेक अमरोद, हेमंत टडैया, अभिषेक ठेकेदार, रितेश, छाया, मुन्ना, वाझल, अविनाश धुर्रा, धनकुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article