जयपुर। मदनगंज खोड़ा गणेश रोड स्थित, श्रमण सूर्य पैलेस में परम पूज्या महाश्रमणी, राजस्थान सिंहनी, गुरुमाता महासती श्री पुष्पवती जी (माताजी) म.सा. आदि ठाणा – 7 के मंगलमय पदार्पण के क्षणों में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए, उपप्रवर्तिनी, मरुधरा शिरोमणि, सदगुरुवर्या डॉ. श्री राजमती जी म. सा. ने फरमाया – प्रत्येक व्यक्ति फल की आशा रखकर काम करता हैं। मगर प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषार्थ करने से पूर्व यह देख लेना चाहिए की उसका आधार कैसा हैं। जिस प्रकार किसान ऊसर भूमि में बीज बोता है तो उसका परिश्रम बेकार जाता है। मानसरोवर जयपुर संघाध्यक्ष राजेन्द्र जैन राजा व मंत्री प्रकाश चन्द लोढा ने अपनी कार्यकारणी के साथ पहुंचकर, पूज्या गुरूवर्या पुष्प राज आदि ठाणा-7 के दर्शन करते हुए बताया कि हमारे मानसरोवर संघ के पुण्योदय से इस वर्ष हमें मरुधरा की महान महासाध्वी जी का चातुर्मास करवाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। महासतीवृन्द अभी ब्यावर, अजमेर क्षेत्र को पावन करते हुए मदनगंज किशनगढ़ की धरा पर पधारे है। कुछ दिन मदनगंज किशनगढ़ में प्रवास के पश्चात सिलोरा, दूदू आदि क्षेत्रों को पावन करते हुए गुलाबी नगरी जयपुर मानसरोवर श्री संघ के तत्वावधान में 26/6/2023 को चातुर्मास हेतु मंगलमय प्रवेश करने की सुखे समाधे सम्भावना है। हमारा श्री संघ आप सभी धर्मानुरागियों से सादर सविनय निवेदन करता हैं कि आप सभी 26 जून 2023 को चातुर्मास हेतु भव्य मंगलमय प्रवेश में अवश्य पधारकर हमें अनुग्रहित करें।