जयपुर। दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के बैनर तले श्री महावीर दि. जैन मंदिर मुरलीपुरा जयपुर में दिनाँक 14 मई से 23 मई तक बच्चों व बड़ों हेतू जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के महामंत्री नीरज जैन ने बताया कि शिविर में 4 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को जैन धर्म से संबंधित भाग प्रथम व द्वितीय की शिक्षा दी गयी एवं बड़ो को भक्तामर के 48 काव्यों की शिक्षा दी गयी। शिविर संयोजक पंकज जैन एवं श्रीमती मंजू बड़जात्या ने बताया कि अंतिम दिन 23 मई को सभी की परीक्षा आयोजित की गई। इस अवसर पर महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र कुमार पांड्या, राजस्थान अंचल अध्यक्ष अनिल कुमार जैन (IPS), झोटवाड़ा ज़ोन अध्यक्ष पवन पांड्या, मंत्री रवि जैन, शिक्षकगण शशि जैन, सुधा जैन, धर्मचंद जैन, मंजू बड़जात्या, विशिष्ट सदस्य- सुरेश चंद जैन की उपस्थिति रही। शिविर में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को महासमिति की तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा।