महोत्सव के समापन पर जिनेंद्र भगवान की रथ यात्रा निकाली जाएगी
सुजानगढ़। स्थानीय श्री आदिनाथ बाहुबली श्री दिगम्बर जैन मंदिर की नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महोत्सव के तीसरे दिन नित्य अभिषेक पूजन व जिनेंद्र भगवान की शांतिधारा की गई जिनेंद्र भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य जोरावरमल कमल कुमार, रतनलाल सुरेंद्र कुमार व मिश्रीलाल सुनील कुमार बगड़ा डिब्रूगढ़ असम को मिला। श्री दिगम्बर जैन समाज के उपमंत्री रौनक पांड्या ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन पंडित कुमुद जी सोनी के सानिध्य में मोहत्सव में वेदी शुद्धि, वेदी संस्कार व वेदी प्रतिष्ठा के साथ याग मण्डल विधान भी आयोजित किया गया। जिसके दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य हीरालाल कैलाशचंद बगड़ा परिवार को मिला जिसमे समाज के लोगो ने भाग लेकर जिनेंद्र भगवान की आराधना की।
मीडिया प्रभारी महावीर पाटनी ने बताया कि सांध्यकालीन महाआरती का सौभाग्य मोहनलाल गजराज संतोष कुमार जयप्रकाश संजय कुमार बगड़ा परिवार को मिला। महाआरती बैंड बाजे व बघी के साथ आकर्षक रोशनी के बीच सड़ूवाला पैलेस से निकाली गई। आरती के पश्चात भोपाल से पधारे संगीतकार केशव एंड पार्टी के निर्देशन में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमे समाज की महिलाओं व नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। आज महोत्सव के अंतिम दिन नित्याभिषेक, शांति धारा, पूजन होगा। इसके पश्चात महोत्सव की मांगलिक क्रियाओं की कड़ी में नवीन वेदी में जिनेंद्र भगवान को विधि पूर्वक विराजमान किया जाएगा। इसके पश्चात पूरे विश्व में अमन शांति भाईचारा सद्भाव बना रहे, इस मंगल भावना के साथ विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत महोत्सव के समापन पर जिनेंद्र भगवान की रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो आदिनाथ बाहुबली मंदिर से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस मंदिर पहुंचेगी। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन के अध्यक्ष सुनील जैन सडूवाला, मंत्री पारसमल बगड़ा, डॉक्टर सरोज कुमार छाबड़ा, कमल कुमार बगड़ा डिब्रूगढ़, जयप्रकाश बगड़ा, संतोष कुमार छाबड़ा, अंकित पांड्या, पदम पाटनी, अशोक छाबड़ा, विमल कुमार पाटनी, महेंद्र कुमार पांड्या ईटानगर, राजेश पाटनी किशनगढ़, ललिता देवी बगड़ा, मैना देवी पाटनी, उषा बगड़ा, वीणा छाबड़ा, मंजू पांड्या, बिमला छाबड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।