Sunday, November 24, 2024

संघ-समाज के हित में समर्पित भाव से कार्य करेगा चंदनबाला महिला मण्डल

चन्दनबाला महिला मण्डल अहिंसा भवन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण

सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन के चंदनबाला महिला मण्डल की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष नीता बाबेल सहित पदाधिकारियों को वरिष्ठ सुश्राविका शिक्षाविद् प्रो. डॉ. इन्दु बापना ने पद की शपथग्रहण कराई एवं समाजहित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। शपथ लेने वालों में संरक्षक मंजू बाफना, मंजू पोखरना, सलाहकार उमा आंचलिया, कमला चौधरी, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, अंजना सिसोदिया, मंत्री रजनी सिंघवी, सह मंत्री वंदना लोढ़ा, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, प्रचार प्रसार मंत्री आशा संचेती, शिक्षा मंत्री सरोज मेहता, संगठन मंत्री रश्मि लोढ़ा शामिल थे। शपथग्रहण के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए चंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हम संघठित होकर निस्वार्थभाव भाव से चातुर्मास मे होने वाले कार्य क्रमों मे भागीदारी निभायेंगे तभी स्वयं के साथ जैन समाज को आगे बढ़ा सकते है। वह तभी संभव होगा जब हम एकजुट होकर समाज सेवा के साथ सभी को धर्म से जोड़ेगे तभी समाज का गौरव ओर बढ़ेगा।और श्री संघ की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अहिंसा भवन के आगामी चातुर्मास को जप, तप व भक्ति की दृष्टि से यादगार बना सकेगे । महिला मण्डल की पूरी टीम श्री संघ के वरिष्ट पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में धर्म की दृष्टि से वर्ष 2023 के चातुर्मास को सफल बनाने के लिए तत्पर है। उनका पूरा प्रयास रहेंगा कि संघ व समाज के हित में समर्पित भाव से श्रेष्ठ कार्य महिला मण्डल के माध्यम से किए जाए ओर समाज हित के कार्यो को प्रोत्साहन मिले। श्रीसंघ की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे।

समारोह में अहिंसा भवन श्रीसंघ के मंत्री रिखबचन्द पीपाड़ा, संरक्षक हेमंत आँचलिया, महिला मंडल संरक्षिका मंजु बाफ़ना, पूर्व अध्यक्ष मंजु पोखरना, सलाहकार कमला चौधरी, मंत्री रजनी सिंघवी, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, शिक्षा मंत्री सरोज मेहता ने भी उद्बोधन दिया। समारोह में अहिंसा भवन श्रीसंघ के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक पोखरना, शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, उपाध्यक्ष सुशील चपलोत, शांतिलाल कांकरिया, हिम्मत बापना, अमरसिंह बाबेल, ओम प्रकाश जी सिसोदिया, ललित बाबेल, प्रशांत बाबेल, सिद्धार्थ बाबेल, चंदनबाला महिला मण्डल की निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिमा बंब, रजनी जैन, संजूलता बाबेल, लाड़देवी पीपाड़ा, मीना कोठारी, आशा रांका, मंजू बंब, संतोष सिंघवी, अनिता डांगी, निर्मला बुलिया, शशि जैन, निमिशा बाबेल, पुष्पा सुराना, अन्नू बाफ़ना, विपुला जैन, शिल्पा राका, नीलू खटोड़, ममता रांका, कविता नाहर, प्रीति पोखरना, मनीषा ख़ज़ांची, निशा बाफ़ना, नेहा सिंघवी, चन्दना कोठारी, प्रियंका बाफ़ना, लाड़ रांका आदि पदाधिकारी व श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। समारोह का संचालन स्मिता पीपाड़ा ने किया। आभार महिला मंडल की मंत्री रजनी सिंघवी ने जताया। नवकार महामंत्र जाप से शुरू समारोह में मेवाड़ संघ शिरोमणि मेवाड़ पूज्य प्रवर्तक गुरुदेव श्री अंबालालजी म.सा. की 119 वी जन्म जयंती एवं मेवाड़ सिहनी परम पूज्या महासती श्री यशकुवरजी म.सा. की 87वीं दीक्षा जयंती के पावन अवसर पर उनका स्मरण करते हुए हार्दिक श्रद्धा सुमन श्रीचरणों में अर्पित किए गए। मंगलाचरण से कार्यक्रम को मंगल किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article