Saturday, September 21, 2024

शी सर्कल इंडिया इवेंट: कविता बनी उदयपुर साड़ी क्वीन, ज्योति को रीजनल साड़ी क्वीन का खिताब

उदयपुर। शी सर्किल इण्डिया की ओर से सोमवार को लेकसिटी मॉल स्थित रेडिसन ग्रीन होटल में साड़ी महोत्सव आयोजित हुआ। शी सर्कल इंडिया संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि उदयपुर साड़ी महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं में भारतीय संस्कृति और साड़ी परिधान को अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस आयोजन में 200 से अधिक महिलाओं प्रतिभागियों ने सिल्क, कॉटन, बंधेज, लहरिया, शिफॉन, रीजनल, क्रिएटिव जैसी कई साड़ी ड्रेप और डिज़ाइन स्पर्धा में भागीदारी निभाकर पुरस्कार जीते। आयोजन का मुख्य टाइटल उदयपुर साड़ी क्वीन कविता कुमावत ने जीता। वहीं, रीजनल साड़ी क्वीन का खिताब प्रतिभाशाली युवा चित्रकार ज्योति चोरड़िया को मिला। इस अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल पूनम राठौर, रॉकवुड प्रिंसिपल वसुंधरा, आई एनआईएफडी से प्राची मेहता, केयर हेल्थ इंश्योरेंस से देव पुरोहित, युवती साड़ी से जितेंद्र सिंह सहित मोनिका मेवाड़ा, रश्मि पगारिया, डॉ स्मिता सिंह, पिंकी मंडावत, विजयलक्ष्मी गलुडिया, शालिनी भटनागर, चंदा चौधरी, श्रद्धा गट्टानी, साधना तलेसरा, डीएसपी उदयपुर चेतना भाटी आदि ख्यात महिला शक्ति और शी सर्किल की कई सदस्याएं मौजूद थी। बता दें, पूरे इवेंट में युवती साड़ी, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आई एनआईएफडी, स्वर्णा सिल्वर तथा वैलनेस स्पा एंड सलून का सहयोग मिला। रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article