जयपुर। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में धार्मिक शिक्षण शिविर 14 मई रविवार 2023 से चल रहा है। इस शिविर के तत्वावधान में आज दिनांक 21 मई 2203 रविवार को विदुषी दीदियों द्वारा सभी बच्चों एवम महिलाओं को पूजन करवाई गई तथा साथ ही विदुषी दीदियों ने पूजन के महत्व के बारे में बहुत ही सरल तरीके से बताया। सभी बच्चो एवम महिलाओं ने पूजन में बहुत ही उत्साह एवम भक्ति भाव से हिस्सा लिया। विदुषी दीदियों द्वारा बहुत ही सुंदर आवाज में भजन गा कर बच्चो से भक्ति करवाई। इसी मौके पर मंदिर के मंत्री अनिल बाकलीवाल ने बताया कि पूजा का ऐसा दृश्य उन्होंने मंदिर जी में पहले कभी नहीं देखा। उन्हों बताया कि वर्तमान परिवेश में जहा बच्चे मोबाइल एवम टेलिविजन पे लगें रहते है ऐसे समय में बच्चो को अपने धर्म के प्रति जागरूक करवाना बहुत ही आवश्यक हैं। पार्श्वनाथ संभाग की अध्यक्ष श्रीमती नीता जैन एवम मंत्री श्रीमती भंवरी देवी जी ने बच्चो एवम महिलाओं को बहुत ही अनुशासनात्मक तरीके से बिठाकर पूजन प्रक्रिया को बहुत ही अच्छे एवम व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करवाया। श्रीमती गुणमाला जैन और नीरा जैन द्वारा बच्चो को अल्पाहार देकर शिविर का समापन किया गया।