सुधीर शर्मा/सीकर। सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल व 89.6 एफ एम सीकर द्वारा सुपर वुमनिया का सम्मान सी एल सी इंटरनेशनल स्कूल चेलासी मे किया गया। सुपर वुमनिया अवार्ड उन महिलाओं को दिया गया जिन्होंने अपना एक अलग मुकाम हमारे सीकर में बना रखा है। उन सभी महिलाओं का इंटरव्यू 89.6 एफ एम सीकर पर आर जे ग्रेसी द्वारा लिया गया था, और उन महिलाओ को ही सुपर वुमनिया के सम्मान से आज सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल मैं सम्मानित किया गया! जिसमें सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर समर चौधरी प्रिंसिपल व टीचर्स के साथ 89.6 एफ एम, सीकर के सी.ओ रक्षा माथुर व आर जे ग्रेसी, आर जे संदीप, आर जे रामा, आर जे सूरज, आर जे राहुल के साथ कैमरामेन पवन सोनी व साउंड प्रभारी अनूप सैनी मौजूद रहे। सुपर वुमनिया के अवार्ड से सम्पति मिश्रा विमला महरिया केसर बुरडक संतोष फोगावट सोमा मुख़र्जी आशा चौधरी, कविता चौधरी, साधना सेठी, डॉ. प्रिया मील, डॉ. सुरभि, विनीता माथुर सहित 30 महिलाओं का सम्मान किया गया। सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ने महिला शक्ति की प्रशंशा करते हुए उन्हें प्रेरणा स्वरुप बताया और शो की प्रशंसा करते हुए एफ एम, सीकर को बहुत शुभकामनायें भी दी।