जयपुर। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति व श्रमण संस्कृति संस्थान और संत सुधा सागर बालिका छात्रावास एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर पटेल नगर झोटवाड़ा, में सांगानेर छात्रावास से आये विद्वान डॉ हेमंत भैयाजी द्वारा बच्चों को छोटी-छोटी जैन धार्मिक कविताओ व खेल खेल के माध्यम से रोचक एवं मनोरंजन तरीके से पढ़ाया जा रहा है। स्थानीय विद्वान व शिविर संयोजिका सुश्री अवधी जैन ने बताया की छोटे बच्चो को भाग प्रथम व बड़े बच्चो को भक्तामर जी सिखाया जा रहा है। सभी धार्मिक शिविर में जोश एवं उत्साह से भाग ले रहे है । पण्डितजी द्वारा बताया गया कि देव शास्त्र गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा रखना आवश्यक है। पण्डितजी द्वारा बच्चों को 24 तीर्थंकर के नाम व चिन्होको विस्तार से समझाया गया । रोज़ धार्मिक शिक्षण शिविर में आने वाले बच्चों को चंद्रप्रभ जैन पाठशाला परिवार द्वारा पारितोषिक दिए जाते है।