कुई इंदा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुई इंदा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजबार में प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता वर्गी की प्रेरणा पर विद्यार्थियों के लिए सत्य भारती स्किल फेस्ट में हिंदी / अंग्रेजी स्पीकिंग पर जोर दिया गया। यह सत्य भारती स्किल फेस्ट 17 मई से शुरू होकर 22 मई तक जारी रहेगा।जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों से लाइब्रेरी की पुस्तकों से कोई भी चित्र बनाकर लाने को दिया गया, फिर उस चित्र के आधार पर बच्चों से हिंदी व अंग्रेजी में अपनी स्वरचित कहानियों को बनाने को बोला गया। इस गतिविधियों को विद्यार्थियों ने बहुत खूबी से पूरा किया और बढ़ चढ़कर स्वरचित कविताएं और कहानियां हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सुनाई। विद्यालय के अध्यापक धर्माराम मेघवाल के अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों ने अपने मारवाड़ी अंदाज में भी इसको बहुत अच्छी तरीके से क्रियान्वित करके दिखाया।
इस सत्य भारती स्किल फेस्ट का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को खेल-खेल में उनकी अंदरूनी क्षमताओं को निखारने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है।भारती फाउंडेशन के एकेडमिक मेंटर पुनीत भटनागर ने बताया कि सत्य भारती स्कूल फेस्ट के दौरान विद्यार्थियों को कई सारी पुस्तकें उनको घर ले जाने को दी गई हैं, और इन छुट्टियों के दौरान इन विद्यार्थियों को उसका भरपूर उपयोग करने को बोला गया है। इसके अतिरिक्त छोटी-छोटी. गतिविधियों के माध्यम से इन विद्यार्थियों को सोचने की क्षमता को भी निखारने का प्रयास किया जा रहा है ।