Monday, November 25, 2024

रोटरी मीन्स बिज़नेस फ़ेलोशिप का नेशनल कॉन्क्लेव संपन्न

जयपुर। रोटरी मीन्स बिज़नेस फ़ेलोशिप का तीन दिवस 19 से 21 मई तक अब तक सबसे पहला नेशनल कॉन्क्लेव जो कि हिलटन होटल में आयोजित हुआ। इस कॉन्क्लेव में देश विदेश से करीब 150 आरएम्बी मेंबर्स ने भाग लिया! इस पहली नेशनल कॉन्क्लेव में अमेरिका से फाउंडर चेयरमैन मार्क ब्रुशील उनकी पत्नी मील, चेयरमैन सचिन गुरुराज फर्स्ट लेडी स्मिथ गुरुराज, सचिव राजमोहन, डायरेक्टर कल्पना श्रीललित, मॉरीशस से नए चुने गए डायरेक्टर नूरवीन रेट्टी पत्नी होणिता व् अरविन्द बतरा व् सुनीता बतरा सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। फोर्टी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, फोर्टी महिला विंग की महासचिव ललिता कुच्छल के साथ केन्या में होने वाली 5 से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाली ट्रेड एक्सपो में आरएम्बी मेमबर भी हिस्सा ले सकते है! इएचसीसी अस्पताल के डॉक्टर संजीव शर्मा के साथ के साथ दिल की बीमारी से बचाव के ऊपर टॉक शो हुआ व् एम्एसएम्इ स्कीम जानकारी वी के शर्मा ने दी। शनिवार शाम को मेंबर्स के लिए फैशन शो आयोजित हुआ जिसमे पवन टांक की टीम ने फैशन का जलवा बिखेरा इस फैशन शो में सुनीता बतरा व मनप्रीत तनेजा शो स्टॉपर रहे! इस फैशन शो में सभी चैप्टर्स के मेमेबर्स अपने अपने फ्लैग के साथ मॉडल्स के साथ रैंप वाक किया। हाल ही में आयोजित आरएम्बी चुनावो में नयी इंटरनेशनल डायरेक्टर्स नूरवीन रेटी, राजमोहन व् अरविंद बतरा का नए बोर्ड में स्वागत किया गया! यह कॉन्क्लेव रोटरी मीन्स बिज़नेस जयपुर चैप्टर ने होस्ट किया। चेयरमैन अरविन्द बतरा ने यह जानकारी दी इसमें देश विदेश से बिजनेसमैन पधारे इस प्रोग्राम को आर जे सचिन संचालित किया व् मीडिया प्रभारी बसंत जैन ने यह जानकारी दी कि रविवार को यह कांक्लेव संपन्न हुआ जिसमें सभी ने एक दूसरे के बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल की व एक दूसरे के भविष्य में व्यापार के लिए समझौते हुए! अंत में जिन लोगो ने अच्छा काम किया इनको सम्मानित किया गया और सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article