जयपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी कारण आज हर एक जीव की स्थिति दयनीय है इसी में एक जीव समूह है पक्षी, गर्मी के कारण पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए पानी व भर पेट भोजन नही मिल पाता है। जिसके कारण आये दिन पक्षियों की मौत हो जाती हैं इन्हें भूखा प्यासा नही मरना पडे इसके लिए कमलाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट ने आप सभी जन प्रतिनिधि और आम जनता के सहयोग से एक अभियान (कोशिश) शुरू कि थी परिंडा अभियान इस अभियान के माध्यम से गत सात बर्षो में ट्रस्ट करीब 3500 परिंडे जयपूर शहर के भिन्न भिन्न मन्दिरों व पार्कों में लगा चुका है। यह एक अनोखा परिन्डा है, जिस में ऊपर दाना और नीचे पानी दोनों ही की व्यवस्था होती है। इसी क्रम में 21 मई रविवार 2023 को सुबह 8:30 बजे गुरु जगम्बेस्वर काॅंलोनी गांधी पथ रोड वैशाली नगर, जयपुर के पार्क में संस्था के सभी साधक व पदाधिकारी व कालोनी वासीयो की उपस्थिति में परिंडे लगाए गए ।