Monday, November 25, 2024

राजगढ़ धाम पर भीषण गर्मी में भी उमड़ा आस्था का सैलाब

रोहित जैन/नसीराबाद। अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को भीषण गर्मी के चलते श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए महाराज ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान अपने घर की छत पर पंछियो के पीने हेतु पानी की व्यवस्था के लिये परिण्ड़े भी लगाये जावे ताकि जीव-जन्तुओ को पीने के पानी के लिये इधर उधर भटकना नही पड़े एवं तेज धूप से बचाव के लिए छाया की भी उचित प्रबन्ध किया जाए। महाराज ने आमजन से भीषण गर्मी को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर कम निकलने की अपील की। धाम पर चल रहे नशा मुक्ति महाअभियान के दौरान चम्पालाल महाराज के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं को अपने दोनो हाथ उठाकर स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया। महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है व नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है नशे का त्याग करना चाहिए। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए़ श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार की पूरी रात निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई। रविवारीय मेले में धाम पर आए हुए सभी श्रद्धालुओ के लिये विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओ को अपनी बारी के लिये घण्टो तक इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा करी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article