Sunday, September 22, 2024

मानसिक रोग जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन

पार्श्व जैन मिलन ने लगाया शिविर

अशोक नगर। पारस जैन मिलन द्वारा मन मनोचिकित्सा संस्थान गुना के सहयोग से जैन नर्सिंग होम में मानसिक रोग जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 95 मरीजों का परीक्षण किया गया। पार्श्व जैन मिलन के अध्यक्ष जीतू जैन एवं मंत्री नीरज जैन तारई ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का प्रारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज छारी, डॉ. डी.के. जैन तथा अन्य चिकित्सकों ने दीप प्रज्वलन कर किया। सर्वप्रथम सभी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को सम्मान पट्टिका शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जैन कैंची ने दिया। कार्यक्रम में अपने उदबोधन में डॉ. डी.के. जैन ने कहा कि आज मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कार्य करने की आवश्यकता है पार्श्व जैन मिलन ने यह शिविर आयोजित करके बहुत अच्छा प्रयास किया है। डॉ.नीरज छारी ने कहा कि अब जिला स्तर पर भी मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सकों की नियुक्ति होने से मरीज परेशान ना हो अपना इलाज करवाएं। डॉक्टर राम मोहन गुर्जर ने कहा कि मानसिक रोग इलाज से पूर्णता: ठीक हो सकता है अपनी बीमारी को छिपाए नहीं चिकित्सक आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं उनसे संपर्क करें एवं अपनी बीमारियों से मुक्ति पाएं। इस शिविर में डॉ. आर.एस. भाटी गुना, डॉ. विकास सिंह, डॉ. दीपक जैन, डॉ. नीतेश जैन, डॉ. भावना मुकुंद सहित अन्य स्टाफ द्धारा 95 रोगियों का इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की गई। शिविर में जैन पॉलीक्लिनिक के अध्यक्ष विकास जैन रिंकू, संयोजक संजय चौधरी, शिविर संयोजक अंचल जैन, थूबोंन जी क्षेत्र के महामंत्री विपिन सिंघई, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनील जैन धन्नू, देवेंद्र भारिल्ल, अरविंद कचनार, सुयोग छोटू, मयंक मोदी, प्रवीण जैन, दीपक मलावनी, संजीव जैन, गौरव सिन्नी सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता की। संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश जैन ने किया आभार अरविंद जैन ने व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article