प्रतिभागियों ने प्रशिक्षित होकर दिखाई प्रतिभा
अमित गोधा/ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय समर केम्प का समापन अरिहंत भवन में हुआ। केम्प संयोजक जितेन्द्र धारीवाल ने बताया की मेगा समर केम्प में 248 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिन्हें सेल्फ डिफेंस – अतुल भाटी एवं सहयोगी, चॉकलेट मेकिंग – भाविका वासवानी, डांस – अंजलि बाबेल एवं सहायक खुशी बिनायकिया, ड्राइंग – रुचिका बुरड़ जैन, मेहंदी – सलोनी भण्डारी, म्यूजिक – राजेन्द्र बाडमेरा एवं सहायक, इंग्लिश स्पीकिंग – रीना दक, केक मेकिंग – सुमिता बाबेल, कैलीग्राफी – साक्षी वासवानी, मेक अप आर्ट – गिरिजा शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। पुष्पेन्द्र चौधरी एवं कोमल मेहता ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के वाइस चेयरमैन विनोद चोरडिया, विशिष्ट अतिथि जोन चेयरमैन तेजमल बुरड़ एवं अतिथि जोन कोषाध्यक्ष महावीर बिनायकिया, गवर्निग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल एवं राजेश रांका तथा ब्यावर शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी थे। मुख्य अतिथि विनोद चोरडिय़ा ने कौशल विकास केम्प के लिए रॉयल ब्यावर को बधाई देते हुए महावीर इंटरनेशनल के मूल मंत्र सबको प्यार सबकी सेवा को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का आव्हान किया। ब्यावर शहर के सभी केंद्रों को और नए केंद्र जोड़ने का लक्ष्य बनाने का भी आव्हान किया। जोन चेयरमैन वीर तेजमल बुरड़ ने रॉयल के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि अपने गठन के पचास दिवस में ही केंद्र ने सेवा कार्यों में नए आयाम स्थापित किये है। कौशल विकास हेतु सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन अपने आप मे अनूठा हैं। उन्होंने संस्था के रूपेश कोठारी को जोन का सहसचिव भी नियुक्त किया। संस्था चेयरमैन अशोक पालडेचा ने प्रतिवेदन रखते हुए संस्था के सेवाकार्यों का विस्तृत ब्यौरा सभी के समक्ष पेश किया। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा के लिये अपेक्स के प्रोजेक्ट कपड़े की थैली मेरी सहेली का भी विमोचन किया गया। अभिषेक नाहटा एवं दिलीप दक ने बताया कि समर केम्प में माई फाइनेंस क्लब लिमिटेड ब्यावर, मेहता फाइनेंस ब्यावर, महेन्द्र रांका, दिलीप श्रीश्रीमाल, विक्रम सांखला, प्रवीण बोहरा सोजत सिटी, अरिहंत मार्गी जैन महासंघ ब्यावर आदि के द्वारा भी अर्थ एवं अन्य सहयोग प्रदान किया गया। संस्था द्वारा सभी केम्प सहयोगियों का माला, शाल एवं मोमेंटो प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
योगेंद्र मेहता एवं नरेन्द्र सुराणा ने बताया कि समारोह को सम्बोधित करते हुए इंदरसिंह बागावास, पारस पंच, ज्ञानचंद कोठारी एवं प्रवीण बोहरा ने संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर एवम शिविर की अभूतपूर्व व्यवस्थाओं हेतू बधाई देते हुई सम्पूर्ण आयोजन टीम की प्रशंसा की तथा यह अपेक्षा जताई की आगे भी इस प्रकार के आयोजन करते रहे एवं जिसके लिए किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु वो सदैव ततपर रहेंगे। बाबुलाल आच्छा एवं पूनम मकाना ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, माई फाइनेंस की और से मोमेंटो, प्रवीण बोहरा की और से मेहंदी कोण, द एम्पायर सलून की और से गिफ्ट वाउचर, जीतो यूथ ब्यावर की और से बर्ड फीडर एवं समारोह में विमोचित कपड़े की थैली प्रदान की गई। समापन समारोह में प्रतिभागियों द्बारा दी गयी परफॉर्मेंस ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें समृद्व जैन द्वारा गायन, इति बिनायकिया ग्रुप द्वारा वाद्य यंत्र पर, खुशी बिनायकिया एवं ग्रुप द्वारा डांस, अंजलि बाबेल द्वारा नन्हे मुंन्हे बच्चों के साथ नृत्य एवं केक, चाकलेट, ड्राइंग, मेहंदी, कैलीग्राफी एवं सेल्फ डिफेंस के प्रतिभागियों द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी। सचिव रूपेश कोठारी ने बताया कि समारोह में सभी प्रशिक्षकों एवं उनके सहयोगियों का शाल, माल, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर बहुमान किया गया। मंच का संचालन अंजलि बाबेल द्वारा किया गया। अंत में सचिव रूपेश कोठारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर इन्दरसिंह बागावास, पारस पंच, शशिबाला सोलंकी, अशोक पालडेचा, पंकज सकलेचा, दिलीप बी भण्डारी, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, योगेंद्र मेहता, जितेन्द्र धारीवाल, पुष्पेंद्र चौधरी, दिलीप दक, बाबुलाल आच्छा, पूनम मकाना, कोमल मेहता, नरेंद्र सुराणा, राहुल बाबेल, रवि बोहरा, अमित बाबेल, अमित मेहता, ललित बोहरा, प्रदीप मकाना, श्रेणिक बिनायकिया, रोहित मुथा, मुकेश गांग, हेमन्त रांका, संदीप खींचा, कमल जालोरी, गौतम रांका, अक्षय बिनायकिया, हेमन्त रांका, संदीप खींचा, रोहित मुथा, मुकेश लोढ़ा, शानू सुराणा, पंकज दक, अशोक रांका, हेमेंद्र छाजेड़, नरेंद्र गेलड़ा, पदम बिनायकिया, कमल पगारिया, मनोज रांका, राजकुमार पहाड़िया, राजेन्द्र मुणोत, दीपचंद कोठारी, प्रकाशचन्द मेहता, अमित बंसल, बीना रांका, ज्ञानचंद कोठारी, यशवंत रांका, विजयराज मुथा, सुरेन्द्र कोठारी , कांता पालडेचा, विजयलक्ष्मी दक, प्रेमलता आच्छा, नीता दक, रौनक बोहरा, पूजा कोठारी, हर्षिता चौधरी, राजलक्ष्मी धारीवाल, दीपशिखा सकलेचा, रोशनी छाजेड़, रेखा सुराणा, सविता बाबेल, सन्ध्या बोहरा, मंजू बाफना, विनय डोसी आदि गणमान्य नागरिक एवं संस्था सदस्य उपस्थित थे।