अनिल पाटनी/अजमेर। डिप्टी मेयर व खेल महाकुंभ के संयोजक नीरज जैन ने बताया इस बास्केटबॉल मैच के मुख्य अतिथि आरएसएस के पूर्व संघचालक सुनील जैन मुख्य अतिथि रहे, इसके साथ ही शिवदत्त पाराशर, प्रशांत यादव, सहित कई अतिथि पधारे और टीमों को अपना आशीर्वाद दिया। साथ में जसवंत सिंह, धर्मेंद्र गोयल, ललित अग्रवाल, पार्षद श्रवण कुमार नितिन जैन, फैजल खान, रोहित यादव, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। बालिका वर्ग के बास्केटबॉल का फाइनल जय भवानी क्लब व शक्ति क्लब के बीच हुआ जिसमें जय भवानी क्लब ने 29 , 11 के स्कोर से खिताब जीता इसमें पार्षद रूबी जैन व पूर्व पार्षद जेके शर्मा उपस्थित हुए बास्केटबॉल के फाइनल मैचों में संजय तोमर, कमल खंडेलवाल, अमर सिंह, सत्यनारायण कुमावत, रोहित यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कृष्णा वर्मा, शालू शर्मा, नेवी, उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया वह अपने अनुभव बताएं और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया बास्केटबॉल के पूरा टूर्नामेंट को आर्डिनेशन कर रहे जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव जसवंत सिंह भी उपस्थित हुए और सभी का खिलाड़ियों को हौसला अफजाई की बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबला पारेश्वर क्लब व प्रताप क्लब के बीच हुआ जिसमें पारेश्वर क्लब ने 62, 55 के के अंतर से मैच जीता।