जयपुर। आरएमबी नेशनल बिजनेस कॉन्क्लेव का प्रारंभ आज होटल हिल्टन में विधिवत प्रारंभ हुई। आदित्य क्लब के अध्यक्ष अरविंद बत्रा ने बताया कि रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बलवंत सिंह चिराना व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नीरज अग्रवाल, पार्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, 40 महिला विंग अध्यक्ष ललिता पुच्छल ने दीप प्रज्वलित किए मीडिया प्रभारी बसंत जैन ने बताया कि इसमें आरएमबी के फाउंडर चेयरमैन मार्क ब्रूशिल अपनी पत्नी मील, वर्तमान चेयरमैन सचिन गुरुराज फर्स्ट लेडी स्मिथ गुरुराज, सचिव राजा मोहन, डायरेक्ट कल्पना प्रभाकरण, मॉरीशस से नए चुने डायरेक्टर नूरवीन रेट्टी पत्नी सहित पधारे।
कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य सदस्यों के बीच देश विदेश में व्यापार को बढ़ावा देना है। कॉन्क्लेव में मुंबई, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, उदयपुर, गोवा, जयपुर, कोयंबटूर मॉरीशस एवं अमेरिका से डेढ़ सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आरजे सचिन ने बताया कि आज के दिन तीन सेशन हुए जिसमें सभी सदस्यों ने अपने अपने बिजनेस की संपूर्ण जानकारी दी एवं आपस में बिजनेस समझौते भी हुए। काउंसिल के सहयोगी इएचसीसी हॉस्पिटल के डॉ संजीव शर्मा ने स्वास्थ्य पर चर्चा की एवं हृदय संबंधी बीमारी से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं ज्वेलरी की प्रसिद्ध कंपनी अरविनो द्वारा अतिथियों को उपहार दिए गए। रात में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।