Monday, November 25, 2024

शिखर कलशारोहण, ध्वजादण्ड महोत्सव विश्व शांति महायज्ञ के साथ समपन्न

गाजेबाजे के साथ चढ़ाया कलशारोहण

विमल जौंला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं के द्वारा सेठ छिगन लाल कपूरचन्द जैन काला बंपूईवाला ट्रस्ट के तत्वावधान मे दो दिवसीय नवनिर्मित गुम्बज शिखर पर कलशारोहण एवं ध्वजादण्ड महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को सुबह बंपूईवालो के चेत्यालय पर बालाचार्य निपुर्ण नंदी महाराज ससंघ के सानिध्य मे सम्पन्न किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चन्द्र प्रभु की शांतिधारा के साथ किया गया जिसमें श्री जी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा करने का सोभाग्य शिखरचन्द जस्टिस नरेन्द्र कुमार सुरेश कुमार अजित कुमार जैन काला परिवार को मिला। इसके बाद श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र गुरु पूजा, चंद्र प्रभु भगवान पूजा, शांतिनाथ पूजा, एवं नित्य नियम पूजा के साथ विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान किया गया जिसमें सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा हवन कुंड में आहुतियां दी। सौधर्म इन्द्र शिखर चन्द मन्जु देवी नरेन्द्र कुमार मधु देवी सुरेश कुमार नीता देवी अजीत कुमार लीला देवी एवं एडवोकेट नितिन जैन ने नित्य नियम पूजा के साथ मूलनायक भगवान चन्द्रप्रभु की विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा के बीच संगीतकार सुरेश काला अजीत काला एवं विमल जौंला के भजनो पर श्रद्धालुओं ने भक्ति नत्य की प्रस्तुतियां दी। सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं के द्वारा सेठ छिगन लाल कपूरचन्द जैन काला बंपूईवाला ट्रस्ट के तत्वावधान मे दो दिवसीय नवनिर्मित गुम्बज शिखर पर कलशारोहण एवं ध्वजादण्ड महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को सुबह बंपूईवालो के चेत्यालय पर बालाचार्य निपुर्ण नंदी महाराज ससंघ के सानिध्य मे सम्पन्न किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चन्द्र प्रभु की शांतिधारा के साथ किया गया जिसमें श्री जी का कलशाभिषेक एवं शांतिधारा करने का सोभाग्य शिखरचन्द जस्टिस नरेन्द्र कुमार सुरेश कुमार अजित कुमार जैन काला परिवार को मिला। इसके बाद श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र गुरु पूजा, चंद्र प्रभु भगवान पूजा, शांतिनाथ पूजा, एवं नित्य नियम पूजा के साथ विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान किया गया जिसमें सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा हवन कुंड में आहुतियां दी। सौधर्म इन्द्र शिखर चन्द मन्जु देवी नरेन्द्र कुमार मधु देवी सुरेश कुमार नीता देवी अजीत कुमार लीला देवी एवं एडवोकेट नितिन जैन ने नित्य नियम पूजा के साथ मूलनायक भगवान चन्द्रप्रभु की विशेष पूजा अर्चना की गई। पूजा के बीच संगीतकार सुरेश काला अजीत काला एवं विमल जौंला के भजनो पर श्रद्धालुओं ने भक्ति नत्य की प्रस्तुतियां दी। विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि रविवार को सुबह विधि विधान के साथ गुम्बज शिखर पर कलश स्थापन शिखरचन्द जस्टिस नरेन्द्र कुमार सुरेश कुमार अजित कुमार जैन काला द्वारा कलश व ध्वजादण्ड गाजेबाजे एवं मन्त्रोच्चार द्वारा स्थापित की गई। इस दौरान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर के वास्तुविद राजकुमार कोठारी, दिगम्बर जैन महासमिति प्रदेशअध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या , मृदुला पांडया सहित कई विद्वानों ने बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज के समक्ष श्री फल अर्ध्य चडा़कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल मंत्री महावीर प्रसाद पराणा बडा़ मंदिर अध्यक्ष विनोद सुनारा विष्णु बोहरा विमल सोगानी नवरत्न टोंग्या मुकेश बनेठा हुकमचन्द जैन हेमचंद संधी महेन्द्र लावा संजय सोगानी मनोज पाटनी त्रिलोक सिरस अतुल ठोलिया नरेश हतौना प्रेमचन्द सोगानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।जौंला व राकेश संधी ने बताया कि रविवार को सुबह विधि विधान के साथ गुम्बज शिखर पर कलश स्थापन शिखरचन्द जस्टिस नरेन्द्र कुमार सुरेश कुमार अजित कुमार जैन काला द्वारा कलश व ध्वजादण्ड गाजेबाजे एवं मन्त्रोच्चार द्वारा स्थापित की गई। इस दौरान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर के वास्तुविद राजकुमार कोठारी, दिगम्बर जैन महासमिति प्रदेशअध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या, मृदुला पांडया सहित कई विद्वानों ने बालाचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज के समक्ष श्री फल अर्ध्य चडा़कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल मंत्री महावीर प्रसाद पराणा बडा़ मंदिर अध्यक्ष विनोद सुनारा विष्णु बोहरा विमल सोगानी नवरत्न टोंग्या मुकेश बनेठा हुकमचन्द जैन हेमचंद संधी महेन्द्र लावा संजय सोगानी मनोज पाटनी त्रिलोक सिरस अतुल ठोलिया नरेश हतौना प्रेमचन्द सोगानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article