सम्मेद शिखर जी। दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार की अगुवाई में मदनगंज-किशनगढ़ से गये 211 तीर्थ यात्रियों ने आज सिद्धों पावन भूमि श्री सम्मेद शिखर क्षेत्र पर विराजित आर्यिका विभा श्री माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में तलहटी के विभिन्न जिनालयों की वंदना करते हुए सभी जिनालयों में श्री जी का अभिषेक, शान्ति धारा देखने के बाद श्री जी के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। जैन महासभा सभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इससे पूर्व वंदना में सभी यात्री आर्यिका संघ के जयकारे लगाते हुए बेन्ड बाजों के साथ आर्यिका संघ के साथ साथ चल रहे थे। आर्यिका विभा श्री माताजी ने सभी यात्रियों को मंगलमय आशीर्वाद दिया। तथा कार्यक्रम में सायंकाल तेरापंथी कोठी में गायक कलाकार अजित पांड्या एंड पार्टी कुचामन के द्वारा विभिन्न धुनों की लहरियों के बीच ऐतिहासिक विशाल भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। यात्रा संयोजक विनोद कुमार पाटनी एवं केलास पाटनी उरसेवा ने अवगत कराया कि आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में तेरह पंथी कोठी में कल प्रातः 8-15 भक्ति भाव से साज बाज के द्वारा कल्याण मंदिर विधान होगा। उक्त समय महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद, प्रकाशचंद, नेमीचंद, विमल कुमार, कमल कुमार, मुकेश काला, महेन्द्र कुमार, पिंटू पाटनी के अतिरिक्त संजय पापड़ीवाल, पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, नरेन्द्र गंगवाल, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, निर्मल पांड्या, प्रेमचंद बड़जात्या, सुरेन्द दगड़ा, सुभाष वैद, कमल रांवका, विमल पांपल्या, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल (दांत्री), गौरव पाटनी, भागचंद बोहरा, सुभाष चैधरी, राकेश पाटनी, प्रवीण सोनी, पदमचंद बड़जात्या, अभिषेक छाबड़ा, नवीन काला, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, प्रवीण पहाड़िया, भागचंद कासलीवाल, नरेश झांझरी, अशोक गोधा, अनिल बाकलीवाल, नरेन्द्र बाकलीवाल, पांचूलाल अजमेरा, ललित अजमेरा, निर्मल अजमेरा, राजाबाबू गोधा, बाबूलाल जैन, राहुल गंगवाल, सचिन सोनी, प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. संजय सोगानी तथा संजय पांड्या खोरा बीसल आदि श्रद्धालु शामिल है।