विराटनगर। महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ स्थल श्री पंच खंडपीठ भीम गिरी पर्वत पर 25 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाले नव दिवसीय श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ की तैयारी और व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को कस्बे के रामलीला मैदान में पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में सर्व समाज की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में महाराज ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि यज्ञ मंडप का कार्य जोरों पर है, तथा यज्ञ के दौरान प्रतिष्ठा होने वाली पांडव परिवार, भगवान श्री कृष्ण, श्री श्याम जी सहित करीब एक दर्जन प्रतिमाएं तैयार हो चुकी है। बैठक में यज्ञ की व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। यज्ञ को लेकर विराटनगर एवं आसपास क्षेत्रों के लोगों में उत्साह बना हुआ है। यज्ञ में केंद्र के बड़े नेता एवं अनेक संत जनों के आने की संभावना है।
बैठक में पूर्व चेयरमैन भागीरथ मल सैनी, वाइस चेयरमैन रामेश्वर प्रसाद यादव, यज्ञाचार्य गोपाल शुक्ला, सांवरमल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, भागीरथ मल शर्मा, गणपत शर्मा, राजू पुजारी, सत्यनारायण पंसारी, प्रहलाद इंदोरिया, प्रतीक शर्मा ,निर्मल जैन, किशोर शर्मा, अमरनाथ यादव, मामराज सोलंकी, बंसी सैनी, मनमोहन शर्मा, देशराज सैनी, विजय छिपा, शंकर पंसारी, सहित अनेक समाजों के लोग मौजूद थे।