Sunday, November 24, 2024

महावीर इंटरनेशनल रॉयल मेगा समर कैंप का अंतिम दिवस में जबरदस्त उत्साह

समर केम्प का कल होगा भव्य समापन

अमित गोधा/ब्यावर। आज के वर्तमान युग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की कला कौशल की आवश्यकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुये महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा सप्त दिवसीय मेगा समर केम्प का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों के मध्य केम्प को लेकर अति उत्साह रहा। केम्प में क्लासेस दो पारी में आयोजित की गई। प्रथम पारी सुबह 7.30से 10.30 तक जिसमें सेल्फ डिफेंस, डांस, ड्राइंग, मेहंदी एवं चाकलेट और द्वितीय पारी 10.30 से 12.30 तक म्यूजिक, इंग्लिश स्पोकन, केक मेकिंग, कैलीग्राफी, मेक अप आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने बताया कि बच्चो ने अपनी अपनी कला में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। आज केम्प का समापन समारोह रखा गया जिसमे संस्था के राष्ट्रीय पधाधिकारी एवम शहर के गण मान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बच्चो को प्रमाणपत्र एवम मोमेंटो मुख्य अतिथियो द्वारा दिया जाएगा। केम्प में जितेन्द्र धारीवाल, पुष्पेंद्र चौधरी, दिलीप दक, बाबुलाल आच्छा, पूनम मकाना, कोमल मेहता, नरेंद्र सुराणा, राहुल बाबेल, रवि बोहरा, अमित बाबेल, अमित मेहता, ललित बोहरा, योगेंद्र मेहता, अशोक पालडेचा, पंकज सकलेचा, रूपेश कोठारी, प्रदीप मकाना, श्रेणिक बिनायकिया, रोहित मुथा, मुकेश गांग, हेमन्त रांका, संदीप खींचा, कमल जालोरी, गौतम रांका, अक्षय बिनायकिया, शानू सुराणा, पंकज दक, अशोक रांका, हेमेंद्र छाजेड़, दिलीप बी भण्डारी, नरेंद्र गेलड़ा, पदम बिनायकिया, कमल पगारिया, मनोज रांका, राजकुमार पहाड़िया, राजेन्द्र मुणोत आदि सदस्य अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article