रोहित जैन/नसीराबाद। दिगंबर जैन समाज की ओर से शुक्रवार को जैनाचार्य विद्यासागर महाराज के गुरु आचार्य ज्ञानसागर महाराज का 50 वां समाधि दिवस श्रद्धा व समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय जैन समाज की ओर से भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा सुभाषगंज स्थित वटवृक्ष से प्रारंभ होकर हनुमान चौक व नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नगर के दक्षिणी छोर स्थित आचार्य ज्ञानसागर समाधि मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रथयात्रा में देव, शास्त्र व गुरु तीनों की भव्यता के साथ तीनों रथों में नसीराबाद के मूल मंदिरों के मूलनायक प्रभु की तीन प्रतिमाएं विराजमान थी वही एरावत हाथी पर मां जिनवाणी विराजमान थी। रथयात्रा में केकड़ी का जैन महिला बैंड भी शामिल था। रथयात्रा में शामिल समाज के महिला- पुरूष व बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा की समाप्ति के बाद समाधि मंदिर पर आचार्य ज्ञानसागर महाराज का पूजन किया गया। जिसमें अष्ट द्रव्यों से अर्घ्य चढ़ाये गये। इससे पूर्व गुरुवार की रात समाधि मंदिर पर आचार्य ज्ञानसागर महाराज के जीवन चरित्र संबंधित जीवन्त झांकियां प्रदर्शित की गई व महिला मंडल एवं महिला समिति के सहयोग से आचार्य ज्ञानसागर महाराज के जीवन चरित्र संबंधित नाटक का मंचन किया गया।