गर्मी के मौसम में दुःखी, लाचार व नंगे पैर वाले बच्चों को संस्था ने चप्पलें पहनाई
जयपुर। कमला बाईं चैरिटेबल ट्रस्ट योजना वस्त्र बैंक के माध्यम से गर्मी के मौसम की कठिनाई को देखते हुए 19 मई शुक्रवार देवपिर्त अमावस्या के उपलक्ष्य में गांधी पथ रोड दो सौ फीट रोड झोपड़पट्टी, अजमेर रोड़ बाईपास चौराहा, मानसरोवर मैट्रौ स्टेशन बस्ती व गिरधारी पुरा कच्ची बस्ती में गरीब, लाचार बच्चों के तपती धरती पर बिना चप्पलें चलने के कष्ट को दूर करने के लिये आप के सहयोग से चप्पलें पहनाई । चिलचिलाती गर्मी में तपी हुई सड़क पर चप्पलें पहने हुए, या गाड़ी पर चलना भी मुश्किल लगता है, और ऐसे में बहुत से बच्चों के पास, पैरों में कुछ भी पहनने के लिये नहीं है उन बच्चों को संस्था ने 385 जोड़ी चप्पलें पहनाई। इस मुहिम में संस्था के सचिव सुरेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, सुनील कुमार संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं काॅलेज से इन्टर्नशिप करने आये सभी बच्चे मौजूद रहे। यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।