Sunday, November 24, 2024

जीव दया की भावना से चित्तौड़ शहर में पांचवें कबुतर स्टेण्ड का लोकार्पण

दानदाताओं के सहयोग से श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की पहल

सुनील पाटनी/चित्तौड़गढ़। श्री जैन दिवाकर महिला परिषद ने सेवा व जीव दया के क्षेत्र में अपने कार्यो को निरन्तर जारी रखते हुए चित्तौड़गढ़ शहर में आज पांचवे कबुतर स्टेण्ड का लोकार्पण किया। महिला परिषद की एक गुप्त दानी बहन द्वारा रंजीत जी, रजनी जी दारूड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर जीव दया के लिए प्रदान सहयोग राशि से तैयार पांचवे कबुतर स्टेण्ड का लोकार्पण श्रमण संघीय आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनिजी म.सा. एवं दिवाकर ज्योति महासाध्वी जयश्रीजी म.सा. के दीक्षा दिवस के अवसर पर किया गया। महिला परिषद की अध्यक्षा अंगूरबाला भड़कत्या की मौजूदगी में गांधीनगर महावीर पार्क में परिषद की उप संरक्षक पुष्पा मेहता ने नवकार महामंत्र एवं जैन दिवाकर के जयकारे के साथ मोली खोलकर कबुतर स्टेण्ड का लोकार्पण किया। अध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या ने बताया कि जैन दिवाकर महिला परिषद की सदस्य जीव दया के साथ सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे है और प्रचण्ड गर्मी की परवाह किए बिना इस कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस मौके पर महिला परिषद की महामंत्री नगीना मेहता, कोषाध्यक्ष सीमा सिपानी, व्यवस्थापक अनिता भड़कत्या, आशा पोखरना, शिक्षा मंत्री अनिता बाबेल, गांधीनगर विभाग संयोजक सविता भड़कत्या, रेखा डांगी, मंजू डांगी, मीना सुराणा सहित गांधीनगर क्षेत्र की कई जैन दिवाकर महिला परिषद की सदस्य मौजूद थी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article