राज पाटनी/लाडनूं। स्थानीय दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान श्री शांतिनाथ का जन्म तप एवं मोक्ष कल्याणक पर्व श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः भगवान श्री शांतिनाथ का जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात श्री शांतिनाथ विधान की पूजा समाज के पुरुष महिला एवं बच्चों द्वारा विधि विधान पूर्वक की गई। शांति विधान की पूजा प्रकाश अंजना पांड्या के सौजन्य से की गई। इस अवसर पर जैन समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने भगवान श्री शांतिनाथ का अभिषेक शांतिधारा कर धर्म लाभ लिया। साथ ही समाज के स्थानीय सदस्यों के साथ ही दिल्ली, गुड़गांव एवं अलवर आदि क्षेत्रों से आए यात्रियों ने भी विभिन्न आयोजनों में भाग लिया। बाहर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर की प्राचीनता एवं भव्यता की सराहना की।