जयपुर। श्री दिगम्बर जैन शांतिनाथ मंदिर लाल कोठी (एवरेस्ट कॉलोनी, जयपुर) के तत्वावधान में भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक के शुभ अवसर पर जैन धर्म और जैन समाज की प्रभावना के लिए कटिबद्ध पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था “सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था फैडरेशन जयपुर” द्वारा विशाल भजन संध्या एवं सामूहिक णमोकार जाप कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 17 मई, 2023, रात्रि 7.30 बजे से प्रांगण (श्री दिग. जैन शांतिनाथ मंदिर, लालकोठी, जयपुर में किया गया। इस विशेष आयोजन में सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों संजय रायजादा एबीसीएल फैम, डॉ. गौरव जैन सारेगामा फेम, दीपशिखा जैन गुरुकुल फैम, अशोक गंगवाल संस्थापक गायक (एसजेए), साक्षी जैन फैम युवा गायिका, समता गोदिका एवम रिया गोधा ने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित श्रावको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट निहालचंद सौगाणी, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जी. सी. सौगाणी, उपाध्यक्ष मंजू छाबड़ा, मंत्री प्रदीप जैन एवं सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश- नीलू गोधा, महामंत्री धीरज-सीमा पाटनी व कोषाध्यक्ष संजय -साधना काला ने गायक कलाकारो तथा महावीर जी कमेटी के मंत्री महेंद्र पाटनी, महावीर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मल संघी का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में विनोद कोटखावदा, शाबाश इंडिया के संपादक राकेश गोदिका, बापू नगर संभाग के मंत्री राजेंद्र जैन, निर्मल संघी, रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, निर्मल पांड्या, डॉक्टर शीला जैन, राजेश चौधरी आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।