जयपुर। महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर के सरंक्षक महेंद्र कुमार पाटनी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल Appex द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पूरे भारत वर्ष में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। सचिव राजेश बड़जात्या ने बताया कि इसी क्रम मे महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गाँधी नगर क्लब के पास, गाँधी नगर, जयपुर में 17 मई को सुबह 9 बजे 150 सेनेटरी नैपकिन व 150 पेन का स्कूल की बच्चियों में वितरण किया गया। उपाध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र कुमार जैन ने अवगत कराया कि 150 पेन का वितरण उपाध्यक्ष सुरेश चंद एवं कनक देवी जैन बांदीकुई वालों के सहयोग से किया। सह सचिव सुनील कुमार बज ने बताया कि संघटन मंत्री डॉ. ज्ञान चंद सोगानी ने सभी बालिकाओं को मासिक माहवारी के सन्दर्भ में उद्बोधन देकर समझाया। स्कूल की अध्यापिका राखी जी ने महावीर इंटरनेशनल का समाज हित मे किये गये कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष धनु कुमार जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर जयपुर के महेंद्र छाबड़ा, निर्मल संघी, परेश पाटनी, मोहन लाल गंगवाल, अशोक पाटनी, महावीर सेठी, गिरीश जैन, अशोक सोगानी, सुरेश जैन, नेमी चंद जैन, इंदु जैन, सरला संघी, आशा जैन, सुमन बज, बीना सोगानी, अर्चना पाटनी, सीमा बड़जात्या आदि सदस्य उपस्थित थे। अंत मे राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त किया गया।