जयपुर। कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में महावीर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के छात्रों में अंश भार्गव (96.20%),अब्दुल हादी (95.20%), देवांश त्रिवेदी (93.60%), हिमांक जैन (93%), सौरभ कृपलानी (91.40%) तथा वाणिज्य वर्ग के छात्रों में कुशाग्र गुप्ता (96%), कृतिका जैन (95.40%), दिशा जैन (95.20%), पीयूष जैन (95.80%), गुंजन गुप्ता (94%) इसके साथ ही 10वीं कक्षा के छात्रों में निकुंज अग्रवाल (98.20%),चेरिश जैन(97%), नंदिनी रांगा(95.80%), शौर्य गुप्ता (95.80%), वेदांत जैन (95.80%)अव्वल रहे। विद्यालय के अध्यक्ष उमराव मल संघी, मानद् मंत्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला, संयोजक सुदीप ठोलिया तथा प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि महावीर स्कूल के विद्यार्थी जयपुर शहर के साथ-साथ पूरे देश में ही नहीं अपितु विश्व भर में स्कूल का नाम रोशन करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और हमें तब अत्यधिक प्रसन्नता होगी जब हम मुख्य अतिथि के रूप में महावीर पब्लिक स्कूल के उन विद्यार्थियों को निमंत्रण देंगे जो कि संसार के बड़े-बड़े पदों को सुशोभित कर रहे होंगे।