ए. आर. एल. प्रजेंट्स पहल थिएटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन 1 जून से 30 जून तक
जयपुर। अरिहन्त नाट्य संस्था द्वारा जयपुर जैन समाज मे पहली बार बच्चों के सर्वांगीण विकास को मध्यनज़र रखते हुए समाज श्रेष्ठी नंदकिशोर, प्रमोद पहाड़िया के सहयोग से ए. आर. एल. प्रजेंट्स पहल थिएटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन बड़ी भव्यता के साथ 1 जून से 30 जून तक प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक युवा रंगकर्मी व बॉलीवुड एक्टर अजय जैन मोहनबाड़ी एवं वरिष्ठ लेखक तपन भट्ट के निर्देशन में किया जाएगा। इस आयोजन में समाज के 300 से 400 बच्चों का खेल-खेल में सर्वांगीण विकास किया जाएगा और उनकी प्रतिभा को जवाहर कला केंद्र,रविन्द्र मंच व ललित कला अकादमी, ड्रामा डिपार्टमेंट, शिक्षा संकुल से जुड़े अलग-अलग विषयों के प्रशिक्षको के माध्यम से निखार कर बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा। वर्कशॉप निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि इस तरह का आयोजन जयपुर जैन समाज मे पहली बार किया जा रहा है। ये मंच सिर्फ़ हमारे होनहार बाल कलाकारों का होगा, जहाँ समाज के 300 से 400 बच्चों द्वारा महावीर स्कूल के ऑडिटोरियम में दी जाएगी अनेकों बेहतरीन और ख़ूबसूरत नाटकों व नृत्य की प्रस्तुतियां व आर्ट एन्ड क्राफ्ट, ड्रॉइंग एन्ड पेंटिंग, मास्क मैकिंग, स्टोरी राइटिंग से सम्बंधित बच्चों द्वारा किये गए वर्क की एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी जिससे हमारे समाज के बच्चों की प्रतिभा निकल कर आ सके व उनको प्रोत्साहन मिल सके। लेखक तपन भट्ट ने बताया कि इस कार्यशाला में होगा बहुत सा धूमधड़ाका, बहुत सी मस्ती, बहुत सा धमाल और कमाल के खेल साथ ही साथ इस वर्कशॉप में मुम्बई से बॉलीवुड एक्टर टीटू वर्मा व समीर पहाड़िया कास्टिंग डायरेक्टर बच्चों को अभिनय की बारीकियों से रूबरू कराने के लिए आ रहे है।
अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि निम्न मंदिरों व स्कूल पर होगा पहल थिएटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन
श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर, श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, मोहनबाड़ी, श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, महेश नगर, श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विवेक विहार, श्री दिगम्बर जैन मंदिर, चन्द्र प्रभ जी, दुर्गापुरा, बीकन पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा।
कार्यक्रम के संयोजको के रूप में श्रीमती अंजना जैन, चित्र कूट कॉलोनी, सांगानेर, श्रीमती विनीता जैन, सांगानेर, श्रीमती चन्दा सेठी, दुर्गापुरा, श्रीमती रेणु पांड्या, दुर्गापुरा, श्रीमती सुनीता पांड्या, दुर्गापुरा, श्रीमती सरला बगड़ा, विवेक विहार, श्रीमती रौनक जैन, विवेक विहार, श्रीमती शिल्पी बगड़ा, विवेक विहार, श्रीमती स्पृहा जैन, महेश नगर, श्रीमती गुंजन जैन, मोहनबाड़ी, श्रीमती वैशाली जैन, मोहनबाड़ी है। इन सभी संयोजकगणों की देखरेख में इस वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इस वर्कशॉप से जुड़ने की अंतिम तिथि 20 मई है।