Saturday, September 21, 2024

स्पेक्ट्रम रिसोर्ट में मनाया जैन सोश्यल ग्रुप अनंता का दसवाँ चार्टर्ड डे एवं शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस, अनंता का चार्टर डे एवं शपथ ग्रहण समारोह तीनों कार्यक्रमों को उत्साह से उत्सव की तरह मनाया गया। अध्यक्ष डाॅ. शिल्पा नाहर एवं सचिव राजेश सिसोदिया ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि jsgif के पूर्व चेयरमैन एवं देह दान के प्रेरक कमल सचेती, कार्यक्रम अध्यक्ष मारवाड़ रीज़न चेयरमैन अनिल नाहर, विशिष्ट अतिथि ओ पी चपलौत एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर इलैक्ट चेयरमैन अरुण मांडोत उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से किया गया है। कल्पना धर्मावत एवम् प्रिया चपलोत ग्रुप ने मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ किया।फेडरेशन सूत्र का वाचन राजकुमार बाबेल ने किया। संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा ने जैन सोश्यल ग्रुप अनंता का विस्तृत परिचय दिया। निवर्तमान अध्यक्ष विनोद पगारिया ने स्वागत उद्बोधन किया निवर्तमान सचिव अरुण ख़मेसरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

17 नवीन सदस्यों का अनंता में स्वागत किया गया और शपथ अरुण मंडोत द्वारा दिलायी गई। 2023-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी को कमल सचेती एवं ओ पी चपलोत ने शपथ दिलायी। साथ ही चेयरमैन अनिल नाहर ने 2023-25 के लिए अध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा नाहर एवं सचिव इंजिनियर राजेश सिसोदिया को शपथ दिलाई। उपाधयक्ष अरुण ख़ामेसरा संयुक्त सचिव शशिकांत जैन कोषाध्यक्ष ललित कच्छारा नियुक्त किए गए। अनंता के सितारे जो फेडरेशन एवं रीजन में चमक रहे है मोहन बोहरा, गजेन्द्र जोधावत, राकेश भानावत, राजकुमार बाबेल, प्रदीप बाबेल, विनोद पगारिया का भी सम्मान किया गया। अध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा नाहर ने बताया कि इस वर्ष वर्ष का सिग्नेचर प्रोजैक्ट True wealth is Health रहेगा अर्थात सच्ची सम्पत्ति सेहत ही है। इस के अन्तर्गत आगामी दो वर्षों में लॉफ्टर योगा, हेल्थ सेमिनार, स्ट्रेस मैनेजमेंट, आहार विशेषज्ञों, डॉक्टर्स के साथ सेमिनार किए जाएंगे। अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सतत प्रयत्नशील रहना और सिर्फ़ अपनों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही एक मात्र उद्देश्य नहीं होगा बल्कि परायों को भी अपना बना लेना यही प्रयास सदैव रहेगा। इस हेतु अनंता सहायता कोष का निर्माण किया गया है जो जैन बच्चों एवं परिवारों की आर्थिक सहायता करेगा। कार्यक्रम में दो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, एक मदर्स डे के उपलक्ष्य में और एक रेट्रो थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। संचालन नैना सिसोदिया एवं सोनिका सिंघवी ने किया ।सचिव इंजिनियर राजेश सिसोदिया ने धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article