Sunday, November 24, 2024

श्रीसम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा पर 211 सदस्यीय दल हुआ रवाना

किशनगढ़। दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार की अगुवाई में आज मदनगंज-किशनगढ़ से शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी की तीर्थयात्रा के लिए 211 सदस्यीय दल मंगलवार को ट्रेन के जरिए रवाना हुआ। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त यात्रा दल वात्सल्य वारिधि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से रवाना हुआ तथा यह दल तीर्थ वंदना कर 21 मई को वापस किशनगढ़ पहुंचेगा। तीर्थ यात्रा के पुण्यार्जक महावीर प्रसाद विनोद कुमार कैलाशचंद पाटनी परिवार उरसेवा वाले है। कार्यक्रम में किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रा पर निकले दल को श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के मंत्री सुभाष बड़जात्या, आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल, इन्द्रचंद पाटनी, मुकेश पाटनी, पदम गंगवाल, माणकचंद गंगवाल, संजय पांडया, विमल बड़जात्या, सुरेश बागड़ा आदि समाजबंधुओं ने यात्रा दल का अभिनंदन कर विदाई दी। सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से तीर्थ यात्रा के पुण्यार्जक पाटनी परिवार उरसेवा वाले का सम्मान किया गया। तीर्थ यात्रा संयोजक कैलाश पाटनी ने बताया कि यह दल तीर्थवंदना के अतिरिक्त सम्मेद शिखरजी में विराजित मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेगा। 19 मई को सिद्ध क्षेत्र पर आयोजित भंजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार अनिल पांड्या एण्ड पार्टी कुचामन वाले भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखरजी का जैन धर्म में विशेष महत्व है। यह 20 तीर्थकरों को निर्वाण भूमि है। पहाड़ की वंदना कुल 27 किलोमीटर की है। 23वें तीर्थकर भगवान पाश्र्वनाथ भी यहीं से मोक्ष गए थे। गोधा ने अवगत कराया कि उक्त यात्रा दल में महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद, प्रकाशचंद, नेमीचंद, विमल कुमार, कमल कुमार, मुकेश काला, महेन्द्र कुमार, पिंटू पाटनी के अतिरिक्त संजय पापड़ीवाल, पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, नरेन्द्र गंगवाल, दिलीप कासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, निर्मल पांड्या, प्रेमचंद बड़जात्या, सुरेन्द दगड़ा, सुभाष वैद, कमल रांवका, विमल पांपल्या, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल, गौरव पाटनी, भागचंद बोहरा, सुभाष चैधरी, राकेश पाटनी, प्रवीण सोनी, पदमचंद बड़जात्या, अभिषेक छाबड़ा, नवीन काला, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, प्रवीण पहाड़िया, भागचंद कासलीवाल, नरेश झांझरी, अशोक गोधा, अनिल बाकलीवाल, नरेन्द्र बाकलीवाल, पांचूलाल अजमेरा, ललित अजमेरा, निर्मल अजमेरा, दिनेश अजमेरा, अनिल अजमेरा, राजाबाबू गोधा, बाबूलाल जैन, राहुल गंगवाल, सचिन सोनी, प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. संजय सोगानी आदि श्रद्धालु शामिल है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article