16 किलो का लड्डू चढ़ाएंगे
राजेश जैन अरिहंत/टोंक। श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र साखना में 18 मई को भगवान शांतिनाथ का त्रय कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा । अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं मंत्री प्यार चंद जैन ने बताया कि जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का त्रय कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत भगवान शांतिनाथ का जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा। इस दिन अतिशय क्षेत्र पर प्रातः भगवान शांतिनाथ का अभिषेक शांतिधारा नित्य नियम पूजा नवग्रह पूजा शांतिनाथ भगवान की पूजा शीतलनाथ भगवान की पूजा चंद्रप्रभु भगवान की पूजा के पश्चात प्रातः 9:15 बजे निर्वाण कांड का वाचन करते हुए सोलह किलो का निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए लड्डू मंदिर समिति की ओर से उपलब्ध रहेंगे । मीडिया प्रभारी राजेश अरिहंत ने बताया कि दोपहर में समाज के सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया है जिसके पुण्यार्जक समस्त आंडरा परिवार टोंक होंगे। सायंकाल भगवान की 16 रजत दीपको से महाआरती की जाएगी एवं गुरुकुल के छात्रों के द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन होगा। जिसके तहत संगीतमय भजन णमोकार महामंत्र का जाप एवं भक्तामर के पाठ का आयोजन होगा ।अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में पधारने कर धर्म लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया हैं ।