Monday, November 11, 2024

पूनम अंकुर छाबड़ा ने ओमैक्स सिटी की जन समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया

जयपुर। महिला एवं नागरिक मंडल ओमेक्स सिटी जयपुर संगठन की तरफ से प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ओमैक्स सिटी की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें संगठन की तरफ से शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि लगभग 20 वर्ष पूर्व ओमेक्स सिटी आवास योजना, अजमेर रोड, जयपुर शुरू की गई, जिसमें लोगों ने इस आशा के साथ मकान व प्लॉट लेना शुरू किया की यह योजना जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है इसलिए यहां निवास करने पर समस्त मूलभूत सुविधायें सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी, लेकिन यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। पिछले 20 वर्षों से इस कॉलोनी के निवासियों को JDA ने शुल्क जमा करवा कर पट्टे दिए मगर इतने साल बाद भी बिल्डर व JDA द्वारा कॉलोनी में न तो सड़क का निर्माण करवाया गया और ना ही कोई विकास। ओमैक्स सिटी में लाइट-पानी व साफ-सफाई की समस्या भी है बनी हुई है।

पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया इस आवासीय योजना में सुविधाओं के अभाव में यहां के निवासियों का जीवन दुर्भर होता जा रहा है।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने सुरागढ़ को जिला बनाने की मांग को भी दोहराया। संगठन की सचिव संतोष धनेटिया ने बताया ओमेक्स सिटी में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे आए दिन घरों में चोरी होने से लोग परेशान हैं। संगठन की महासचिव रश्मि सम्मोरिया, इन्द्रा शर्मा व पुष्पा गोठवाल ने बताया की ओमेक्स सिटी का एक भी पार्क विकसित नहीं किया गया है एवं ओमेक्स सिटी के आवासीय एरिया के पास मिक्सर प्लांट से वातावरण प्रदूषित हो चुका है व सारे दिन ओमेक्स के रोडों से डंपरों की आवाजाही में रोड टूट चुके हैं व बच्चे व बूढ़ों के लिए खतरा बन रहा है। डाॅ. रजनी सोलंकी व सुषमा ने सिविर लाईन समस्या से अवगत कराया। संगठन के संरक्षक रतन धनेटिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ में डॉ. रजनी सोलंकी, इंदिरा शर्मा, संतोष देवी, पुष्पा गोठवाल, सुमन राठौड़, सुषमा, गायत्री देवी, प्रतीक्षा शर्मा, नीलिमा शर्मा, राजवंती चौधरी, नीलम चौधरी, नेहा सचान, मंजू धनेटिया, हरिराम धनेटिया व रतन लाल धनेटिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जी ने सभी महिलाओं की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना व समस्याओं के जल्द समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article