जयपुर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल त्रिशला संभाग दुर्गापुरा के सानिध्य में श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर दुर्गापुरा में प्रातः 8:00 ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। अध्यक्ष श्रीमती चंदा सेठी एवं सचिव श्रीमती रेनू पांड्या ने बताया कि कार्यक्रम के दीप प्रज्वलन कर्ता सुशील बेनाडा परिवार एवं कलश स्थापना करता रमेश राहुल बाकलीवाल के द्वारा हुआ। समारोह में मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चांदवाड, मंत्री राजेंद्र काला, कार्याध्यक्ष संतेंद्र पांड्या, ट्रस्ट कमेटी के अन्य सदस्य गण यशकमल अजमेरा, राजेन्द्र रावका, जय कुमार, नेमी निगोतीया, रेखा पाटनी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा लुहाडिया, त्रिशला संभाग की कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा सेठी धार्मिक मंत्री वर्षा अजमेरा उपस्थिति रही मंगलाचरण कि प्रस्तुती सुश्री मानवी जैन ने की । 15 मई से 25 मई तक चलने वाले इस शिविर में अध्ययन श्रमण संस्कृति संस्थान के विद्वान पंडित अजित शास्त्री, बालिका छात्रावास सागानेर से सुश्री भव्या जैन, अनुभा जैन, सिमी जैन द्वारा कराया जायेगा। शिविर संयोजिका श्रीमती सुनीता पांड्या, श्रीमती मुन्ना छाबड़ा, श्रीमती शांता जैन मणि, श्रीमती सुनीता काला, श्रीमती संतोष चांदवाड, श्रीमती सविता सोगानी, श्रीमती संगीता काला है। समारोह में मँच संचालन श्रीमती चन्दा सेठी ने किया अंत मे ट्रस्ट कमेटी एव् महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। प्रभावना वितरण नवकार फैमिली किट्टी ग्रुप कि तरफ से किया गया।