संस्थान की विदुषियाँ का किया अभिनंदन
जयपुर। जैन पाठशाला जनकपुरी में इस वर्ष के ग्रीष्म क़ालीन धार्मिक शिक्षण शिविर में विद्यार्थियों में शिविर के प्रति उत्साह नज़र आया। शिविर में स्वाध्याय/अध्यापन के साथ विद्यार्थियों को सुसंस्कारित किया जाता है ।शिविर में पधारी संस्थान की विदुषियाँ सुश्री गरिमा, सेजल, दीपाली जैन का तिलक माला के साथ स्वागत किया गया। इतनी शक्ति हमे देना दाता बोलते हुए प्रार्थना व महेश नीना काला परिवार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ। मन्दिर समिति अध्यक्ष व पाठशाला के मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला ने सभी विदुषियों का परिचय देते हुए शाब्दिक स्वागत अभिनंदन किया तथा पाठशाला का संक्षिप्त विवरण बताया। पाठशाला के संयोजक सुरेश शाह, राजेंद्र ठोलिया, लाल कोठी मन्दिर की उपाध्यक्ष मंजु छाबड़ा, चन्द्र मनी जैन, सुलोचना पाटनी, शर्मिला छाबड़ा आदि ने तिलक माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। शिविर में बाल संस्कार भाग-1 व भाग-2, सिद्धांत प्रवेशिका भाग-1 तथा द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम की क्लास लगी। लगभग 50 स्थानों पर शिविर श्री दिगंबर जैन महिला समिति राजस्थान आँचल की शीला डोड्या, वन्दना जैन, विनीता जैन आदि के सहयोग से लगाये जा रहे है। शिविर में नित्य प्रातः 8.30 बजे क्लास लगेगी।