Saturday, September 21, 2024

सोनागिर पर्वत पर गूंजे चन्द्रप्रभु के जयकारे

आर्यिका स्वस्तिभूषण का सोनागिर में भव्य प्रवेश

मनोज नायक/ग्वालियर। जैन साध्वी गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। परम् पूज्य गुरुदेव सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, पंचम पट्टाचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या गणिनी आर्यिका श्री लक्ष्मीभूषण माताजी एवं विदुषी लेखिका स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 14 मई को प्रातः कालीन वेला में श्री सोनागिर सिद्धक्षेत्र में तीर्थबन्दना हेतु भव्य मंगल प्रवेश हुआ। श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी के अध्यक्ष योगेश जैन (खतौली बाले) दिल्ली, मंत्री बालचन्द जैन ग्वालियर ने अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र की सीमा पर पहुँचकर पूज्य आर्यिका संघ की अगवानी की। पूज्य आर्यिका संघ को बैंडबाजों, ढोल तांसों के साथ शोभायात्रा के रूप में भव्य प्रवेश कराया गया। सोनागिर जी में विराजमान क्षुल्लिका पूजाभूषण एवं क्षुल्लिका भक्तिभूषण माताजी ने पूज्य आर्यिका संघ की अगवानी की। विशाल जनसमुदाय के साथ ही पूज्य आर्यिका संघ ने तीर्थराज सोनागिर पर्वत की वन्दना की। पर्वत पर भगवान श्री चन्द्रप्रभु के अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के पश्चात गणिनी आर्यिका गुरुमां श्री स्वस्तिभूषण माताजी ने अपनी अमृतमयी वाणी में सभी को शुभाशीष प्रदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनागिर में श्री सहस्त्र कूट जिनालय की स्थापना की जाएगी । जिसका शिलान्यास 01 जून को होना प्रस्तावित है। अम्बाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन अम्बाह एवं भागचंद सुनीलकुमार भण्डारी मुरेना ने नवनिर्माणाधीन सहस्त्र कूट जिनालय में एक एक प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की।

श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी, स्याद्वाद शिक्षण परिषद, लंबेचू धर्मशाला कमेटी, बीसपंथी धर्मशाला कमेटी सहित सभी संस्थाओं ने पूज्य आर्यिका संघ के पाद प्रक्षालन करते हुए आरती उतार कर अगवानी की । पूज्य माताजी के मंगल प्रवेश के समय अपार जनसमुदाय मौजूद था। गुरुमां के भक्त महेंद्र जैन (दुहिया वाले) मुरार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य आर्यिका संघ को श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी, जैन समाज एवं जैन मिलन डबरा, जैन युवा सेवा मंडल मुरार, ज्ञानतीर्थ परिवार, सकल जैन समाज मुरेना, जैन समाज अम्बाह ने चातुर्मास हेतु श्रीफ़ल अर्पित किया। मंगल प्रवेश के समय मुरार, लश्कर, ग्वालियर, मुरैना, डबरा, अंबाह, दिल्ली, करेरा एवं गोपाल दिगम्बर जैन संस्कृत विद्यालय मुरेना के छात्रों सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न शहरों से आये हुये गुरुमां के भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली, बालचंद जैन ग्वालियर, राजेंद्र जैन एडवोकेट, मूलचंद जैन ठेकेदार, जिनेश जैन अम्बाह, आनन्द जैन (खेकड़ा बाले) दिल्ली, योगेश जैन (खोआ वाले), मडेन्द्र जैन, सौरभ जैन (बड़ा गांव), भानु प्रकाश जैन नेताजी, दिनेश चंद जैन (ऐसा वाले), श्री दिगंबर जैन पंचायती कमेटी मुरार के सभी सदस्य गण, ज्ञानतीर्थ परिवार एवं मुरैना से ब्र.बहिन अनीता दीदी, ललिता दीदी, भागचंद भण्डारी, महेशचंद बंगाली, धर्मेंद्र जैन एड., राजकुमार जैन, पदमचंद जैन, महेश जैन, सुनील जैन, शैंकी जैन, सुनीत जैन, डबरा से क्षेत्रीय संयोजक मनोज जैन एकांत, क्षेत्रीय शाखा संयोजक संजय जैन (मगरोनी वाले), रितेश जैन, राजू जैन, प्रेमचंद जैन, अमित जैन, कपूरचंद जैन, नवीन कुमार जैन एवं डबरा महिला मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में सभी शैलियों के साधर्मी बन्धु मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article