उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में जारी सात दिवसीय सूत्रधार कार्यशाला में रविवार को युवा प्रतिभागियों ने मंच संचालन के विभिन्न आयामों की बारीकियां सीखी। बागोर की हवेली में चल रही सूत्रधार कार्यशाला के प्रथम सत्र में राजस्थान की सुप्रसिद्ध मंच सूत्रधार जयपुर निवासी डॉ. ज्योति जोशी ने एक अच्छे उद्घोषक के व्यक्तित्व और प्रभावी मंच संचालन पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में रेडियो सिटी के प्रोग्राम डायरेक्टर और रेडियो जोकी रजत मेघवानी ने आवाज़ का महत्त्व और प्रभाव पर अपने अनुभव साझा किए। दोनों ही विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों से ऑन स्पॉट प्रैक्टिस सेशन भी कराया। सांस्कृतिक केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को एम एस विश्व विद्यालय बड़ौदा के डॉ. त्रिलोक सिंह मेहरा शास्त्रीय नृत्यों और संगीत के कार्यक्रमों के संचालन और चुनौतियों पर व्याख्यान देंगे वहीं दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी विलास जानवे मंच संचालन में सांस के उतार चढ़ाव और आवाज़ संतुलन पर अभ्यास कराएंगे। रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’