बेरी। नई शिक्षा नीति के तहत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की पांच दिवसीय ईमित्र किओस्क की इंटर्नशिप की शुरुआत बालेसर ब्लॉक के शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिया बेरी में कुल 20 विद्यार्थियों की पांच दिवसीय इंटर्नशिप 12-5-2023 से 16-5-2023 तक ईमित्र किओस्क के बारे में विशेष तौर पर शुरू हुई| जिसमें विद्यार्थियों को ईमित्र के संचालक प्रेमाराम प्रजापत द्वारा ईमित्र किओस्क की कार्यप्रणाली और सरकार द्वारा उपलब्ध छात्र उपयोगी सेवाओं की जानकारियों को विशेष तौर पर समझाया। उक्त ईमित्र किओस्क इंटर्नशिप में विद्यार्थियों को ईमेल आईडी बनाना, एसएसओ आईडी बनाना, छात्रवृत्ति आवेदन भरना, दस्तावेजों को स्कैन करना इत्यादि जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है| भारती फाउंडेशन द्वारा वाहय सपोर्ट से इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना एवं उन जानकारियों को उपलब्ध करना, इसके बारे में विशेष तौर पर जानकारी सीखने को मिली| इंटर्नशिप का महत्व भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए है क्योंकि उनको ईमित्र से जुड़ी हुई सारी गतिविधियों के बारे में आंतरिक तौर पर जानकारी मिलती है और उनको अपने जीवन में कैसे उपयोग लें उसके बारे में सभी मूलभूत सुविधाओं के बारे में फॉर्म भरना, ऑनलाइन दस्तावेजों की पुष्टि एवं कैसे उन दस्तावेजों को सत्यापित कराएं इस सभी के बारे में जानकारी मिलती है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव सिंह चौधरी द्वारा इस प्रयास के लिए भारती फाउंडेशन के द्वारा सहयोग एवं इस लाभकारी इंटर्नशिप का सदुपयोग विस्तृत तौर पर बताया गया। विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा भी इस इंटर्नशिप का उपयोग की सराहना की गई।