Sunday, November 24, 2024

फोटोग्राफी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा

लेकसिटी कैमरा क्लब की साधारण बैठक संपन्न

उदयपुर। फोटोग्राफी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर चर्चा और इसके प्रभाव तथा परिणाम को लेकर रविवार सुबह बापू बाज़ार स्थित रामा स्टूडियो पर लेकसिटी कैमरा क्लब की साधारण बैठक हुई। इसमें पहले सत्र में क्लब की युवा प्रतिभाशाली सदस्या भूमिका बोलिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के तकनीकी पक्ष को रेखांकित किया वहीं दूसरे सत्र में सौरभ पटवारी ने फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में एआई सॉफ्टवेयर/फीचर्स से आए चमत्कारी बदलाव पर लाइव डेमो दिया। इनके साथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य के एस सरदलिया ने भी एआई के उपयोग की तकनीक और फोटोग्राफी की बदलती भावी तस्वीर को सदस्यों संग साझा किया। सदस्यों ने आपसी विमर्श में अगले माह के बाद मौसम की अनुकूलता देखकर ग्रामीण क्षेत्र में फोटोग्राफी टूर करने का तय किया। अंत में मानद सदस्य और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी ने आज के मेंटर्स का आभार जताया। कैमरा क्लब की इस मीटिंग में उक्त सदस्यों के अलावा सर्वश्री सुरेश पालीवाल, देवेंद्र श्रीमाली, राकेश शर्मा ‘राजदीप’, अजय अग्रवाल, धीरज/संयम बिलौची, प्रमोद सोनी, ऋषभ जैन और लोकेश तलेसरा भी उपस्थित थे। रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article