Saturday, September 21, 2024

नेट थिएट पर शिव महिमा की गाथा

जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज परंपरा नाट्य समिति की ओर से तमाशा शैली पर आधारित नाटक शिव महिमा का सजीव प्रदर्शन भाया दर्शकों को। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि नाटक शिव महिमा में शिव जी के स्वरूप और पार्वती पति हर हर शंभो, ताड़क बाबा शिव के स्वरूप को शास्त्रीय रागों में तमाशा साधक दिलीप भट्ट ने बड़ी तन्मयता से प्रस्तुत किया l कलाकार के हावभाव और अंदाज से कलाप्रेमी रोमांचित नजर आए। इस दौरान लहरिया, गणवंदना, रंगीला शंभू गोरा ले पधारो प्यारा पावणा, गणगौर गायन जैसी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इन रचनाओं को प्रस्तुत करते समय कलाकार ने शिव के स्वरूपों को तमाशा गायकी मैं पेश किया। नाटक की कहानी में भगवान शिव पार्वती का रूप एक रंगीला शंभो के रूप में प्रकट होते हैं lलोक नाट्य शैली तमाशा प्राचीन कला है। कलाकार दिलीप भट्ट के साथ तबले पर सचिन भट्ट, हारमोनियम पर शरद भट्ट और गायन पर हर्ष भट्ट ने अपनी सुरीली संगत से शिव के स्वरूपों को साकार किया। कार्यक्रम की उद्घोषणा सागर गढ़वाल ने की। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, प्रकाश व कैमरा मनोज स्वामी, साउंड पर तपेश शर्मा, मंच सज्जा देवांश सोनी, पूनम चौधरी, अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article