सोनीपत। प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज (छाणी) परम्परा के प्रमुख संत प. पू. आचार्य श्री 108 अतिवीर मुनिराज का हरियाणा की पुण्यधरा धर्मनगरी सोनीपत में रविवार को प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर समस्त नगर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ था। पूज्य आचार्य श्री का बैंड-बाजे, भजन मंडली व विशाल जनसमुदाय के साथ श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, मण्डी, सोनीपत पहुंचने पर समस्त समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मार्ग में जगह-जगह प्रमुख समाजसेवी, मार्केट एसोसिएशन, जैनेत्तर समाज व गुरुभक्तों ने पाद प्रक्षालन व मंगल आरती करते हुए पूज्य आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य श्री ने कहा कि सोनीपत जैन समाज की सेवा, समर्पण व भक्ति देखकर मन बहुत प्रसन्न है। उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री के पावन सान्निध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का मंगल आयोजन सोनीपत में होने जा रहा है जिसके सभी समाजजन बढ़-चढ़ कर तैयारियों में जुटे हुए हैं। 14 को भक्तामर अनुष्ठान, 18 को श्री शान्तिनाथ महामण्डल विधान तथा 20 से श्री कल्पद्रुम महामण्डल विधान का विशाल आयोजन किया जाएगा।