उदयपुर। संगिनी जैन सोशल ग्रुप मेन उदयपुर, मेवाड़ मारवाड़ रीजन द्वारा 12 मई को महाप्रज्ञ विहार के वातानुकूलित सभागार में मदर्स -डे का अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन किया।
प्रथम :- मातृशक्ति को जमाने के हिसाब से अपडेट करने हेतु डीसीबी बैक के शाखा प्रबंधक समीर गोलवलकर ने 118 बहनों को बैंकिंग कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया व ऑनलाइन पेमेंट बारे में जानकारी दी।
द्वितीय :- हमारी ग्रुप सदस्या श्रीमती लाजवंती धाकड़ द्वारा मदर्स-डे के अवसर पर एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक अंबा माता स्वाध्याय भवन को प्रदान किया गया।
तॄतीय:- तीसरा महत्वपूर्ण कार्य संगिनी सदस्या चंचल डूंगरपुरिया द्वारा अपनी मां पर स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया।उन्होंने अपनी मां की स्मृति में “मेवाड़ी कहावतें” नामक पुस्तक लिखी जिसमें उनकी मां द्वारा दैनिक जीवन में बोली जाने वाली कहावतों, लोकोक्तियों को मां के गुजर जाने के बाद पुनः स्मृति में लाकर मां की स्मृति को चिरस्थाई कर दिया ये हम सभी के लिए प्रेरणास्पद बात है।
मदर्स-डे पर ग्रुप उपाध्यक्ष द्वारा एक जरुरतमन्द मरीज की आँखों का ऑपरेशन करवाया गया वही शशि जैन द्वारा अपना घर आश्रम मे प्रभुजनों को भोजन प्रसाद करवाया गया। मदर्स-डे पर कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया सभी ने बहुत ही सुन्दर कार्ड बनाए। प्रथम नमिता मेहता, द्वितीय चन्द्र कला कोठारी, तृतीय सुधा खाब्या रही। शशि जैन,सुमन जारोली व उर्मिला शिशोदिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। पारितोषिक शशि जैन द्वारा प्रायोजित किए गए।सदस्यों द्वारा मदर्स-डे पर सोलो सांग, ग्रुप सांग प्रस्तुति भी दी गई।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेवाड़ रीजन की संगिनी कन्वीनर श्रीमती मधु खमेसरा ने हमारे संगिनी से जुड़े 23 नए सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीसीबी बैंक के बांच मेनेजर समीर गोलवलकर थे। नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मंगलाचरण व फेडरेशन सुत्र वाचन के बाद ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि पिछले कार्यकाल में ग्रुप को विभिन्न गतिविधियों में फेडरेशन व रीज़न से कुल मिलाकर 24 अवार्ड प्राप्त हुए।कार्यक्रम में संगिनी जोन कोर्डिनेटर उर्मिला शिशोदिया सहित 118 सदस्य उपस्थित थे।सचिव स्नेहलता पोरवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शिखा सरूपरिया द्वारा किया गया।