जयपुर। श्री चंद्रप्रभु पल्लीवाल दिगंबर जैन मंदिर, शक्तिनगर से श्री महावीर भगवान दिगंबर जैन मंदिर कालाडेरा, गोपाल जी का रास्ता,जयपुर के लिए निकाली गई पैदल यात्रा। प्रातः 5:00 जैन पैदल यात्रा संघ, जयपुर के सानिध्य में पैदल यात्रा श्री पल्लीवाल दिगंबर जैन मंदिर, शक्तिनगर से श्री महावीर भगवान दिगंबर जैन मंदिर, कालाडेरा, गोपाल जी का रास्ता, जयपुर के लिए रवाना हुई। इस यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों ने रास्ते में आने वाले मंदिरों श्री महावीर भगवान मंदिर, टोंक फाटक, श्री पारसनाथ जैन मंदिर, गणेश मार्ग, बापू नगर व श्री आदिनाथ भगवान जैन मंदिर, चौड़ा रास्ता के भी दर्शन किए। उपरोक्त पैदल यात्रा प्रातः 8:30 श्री महावीर भगवान दिगंबर जैन मंदिर कालाडेरा, गोपाल जी का रास्ता, जयपुर पहुंची। मंदिर पहुंचकर सभी पद यात्रियों ने जिनेंद्र भगवान की प्रतिमाओं के दर्शन किए तथा अभिषेक व का भी लाभ लिया। उसके उपरांत पद यात्रियों द्वारा महावीर भगवान व पंच परमेष्ठी की आरती, महावीर भगवान चालीसा, णमोकार मंत्र का जाप व भक्ति कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। मंदिर का इतिहास, जिनेंद्र भगवान की प्राचीन प्रतिमाएं व दीवार पर सोने की नक्काशी का कार्य देखकर सभी पदयात्री प्रफुल्लित व भावविभोर हो गए। नाश्ता प्रसादी लेकर प्रातः 10:30 बजे बस के माध्यम से पैदल यात्रा वहां से रवाना होकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर इस यात्रा का समापन जय जिनेंद्र के अभिवादन के साथ किया गया।