Sunday, September 22, 2024

लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय व कुलपति को मिले विश्वस्तरीय अवार्ड्स

जैविभा संस्थान को ‘बेस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी’ अवार्ड और संस्थान के कुलपति प्रो. दूगड़ को ‘ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’

लाडनूं। विभिन्न श्रेणियों में मूल्यांकन के माध्यम से ‘अवार्ड’ प्रदान करने वाली देश की प्राचीन संस्था एकेएस वर्ल्डवाइड प्रा. लि. द्वारा दुबई में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन समिट-2023 में जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) को बेहतरीन पाठ्यक्रमों का निर्माण करने एवं उन्हें लागू करने हेतु ‘बेस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी’ श्रेणी का ‘एक्सीलेंस इन क्यूरिकुलर एस्पेक्टस’ अवार्ड प्रदान किया गया। इसी कार्यक्रम में संस्थान के माननीय कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ को शिक्षा के विकास हेतु उनके द्वारा किये गए अप्रतिम कार्यों के लिए ‘एक्सीलेंट इन लीडरशिप श्रेणी’ का ‘ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें गत 30 अप्रेल को दुबई में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन सम्मिट एंड अवार्ड कार्यक्रम 2023 में प्रदान किया गया। इस वैश्विक शिक्षा पुरस्कार के लिए 57 देशों से 985 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनके मूल्यांकन के पश्चात अवार्ड प्रदान करने वाली संस्था ने अवार्ड हेतु जैन विश्वभारती संस्थान एवं संस्थान के माननीय कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के नामों का चयन किया। इस वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन के सम्मानित अतिथि दुबई में क्रोएशिया गणराज्य के महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत जैस्मीन डेल्विक एवं विशिष्ट अतिथि अबू धाबी में हंगरी के दूतावास के मिशन उपप्रमुख लेज्लो मार्टन और दुबई में अजरबैजान गणराज्य के जनरल कांसुलेट के उप-परिषद खनलार पशाजदे थे।
संकलन: शरद जैन सुधांसु लाडनू।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article