जयपुर। राजस्थान एडिकशन प्रिवेनेशन प्रोग्राम के सौजन्य से मैडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट व राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिक व इम्प्रूवमेंट के सामूहिक प्रयासों से जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन थियेटर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी नगर के विद्यार्थियों द्वारा वरिष्ठ अध्यापिका संगीता आर्या के निर्देशन में स्वस्थ व नशा मुक्त समाज के लिए बच्चों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्पार्क सेलिब्रेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक खेला गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डाॅ. अर्चना शर्मा, डाॅ.साधना शर्मा व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी नगर की प्राचार्य कुमुद शर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्य स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।