Sunday, November 24, 2024

महावीर इंटरनेशनल मुस्कान केंद्र भीलवाड़ा द्वारा यशोदा परियोजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की

प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। गोद भराई की रस्म अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना व जॉन चेयर पर्सन मंजू खटवड, समाज सेविका बलवीर चोरड़िया के सानिध्य में सुशीला कोठारी एवं सरिता जैन के आर्थिक सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्र बापू नगर में 4 महिलाओं की गोद भराई की गई। श्रीमती प्रीति पंचोली, श्रीमती गुड़िया पुंडीर, श्रीमती दीपा धाकड़, श्रीमती चंचल पुंडीर द्वारा इन्हें साड़ी ओढ़ाकर पोस्टिक अनाज, गोला, चना, गुड़, परमल, फल भेंट किए गए। अध्यक्ष सुशीला कोठारी ने गर्भवती महिलाओं को कहा कि समय-समय पर टीका लगवाए, अच्छा आहार ले, स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। जॉन चेयरपर्सन मंजू खटवड ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप स्वस्थ रहें, मन में अच्छे भाव विचार लावे, धार्मिक पुस्तकें पढ़ें ताकि बच्चे में अच्छे संस्कार आये। बापू नगर वार्ड 11 की पार्षद श्रीमती इंदु टांक ने महावीर इंटरनेशनल की सेवा कार्य की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल मुस्कान की संरक्षक संध्या आगीवाल, विजया बम्ब वीरा, चंचल गोयल, सुशीला लोढ़ा, रेखा रांका, श्वेता महेश्वरी, विमला राका आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article