अजमेर। दिगंबर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी के नेतृत्व में आज महासंघ के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय के माध्यम से जिला वाशिम बेलगांव शिरपुर के प्रशासन के लिए दिया गया। जिसमें वहां पर स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर जिसका इतिहास बड़ा ही महत्वपूर्ण है कई वर्षों से बंद पड़े इस मंदिर को माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा 16 अप्रैल 23 को आदेश के अनुसार खोला गया। वह कुछ गाइडलाइन निश्चित की गई। परंतु कुछ लोगों के द्वारा वहां मंदिर के स्वरूप को बदलने की कोशिश की जोकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है। इसी क्रम में आज दिगंबर जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया कि स्थानीय स्थानीय लोगों को पाबंद किया जाए व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश की पालना की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद सोनी, वीरेंद्र नेता, सुशील बाकलीवाल, ज्ञानचंद पाटनी, नाथू लाल जैन, प्रकाश पाटनी, राजकुमार पांडेय, अनिल बड़जात्या, राजेंद्र पाटनी, अजय पाटनी, सुनील बाकलीवाल, राजकुमार जैन, सुनील बाकलीवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।