Sunday, November 24, 2024

जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल संगिनी फोरम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

शकुंतला पांड्या बनी अध्यक्ष, अलका गोधा सचिव बनी

जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल संगिनी फोरम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सिग्नेट पार्क अजमेर रोड पर आयोजित किया गया। समारोह का आगाज णमोकार मंत्र से किया, उसके पश्चात मदर्स-डे पर आधारित हाऊजी खिलाई गई। तत्पश्चात सभी ने 1-100 नंबर्स का मैमोरी गेम खेला, जिसमें कुसुम काला को प्रथम, रेखा जैन को द्वितीय व रीता सौगानी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

सायकल भव्यता के साथ आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि नॉर्दन रिजन चेयरमैन महेन्द्र सिंघवी ने श्रीमती शकुंतला पांड्या को अध्यक्ष पद की, विशिष्ट अतिथि नॉर्दन रिजन सचिव सिद्धार्थ जैन ने श्रीमती अलका जैन को सचिव पद की, जेएसजी कैपिटल संस्थापक अध्यक्ष सुभाष पांड्या ने नलिनी जैन को उपाध्यक्ष, सुनीता काला को संयुक्त सचिव, सुनिता पाटोदी को कोषाध्यक्ष पद की एवं नॉर्दन रिजन संगिनी फोरम कन्वीनर श्रीमती श्वेता लुणावत ने मंजू गंगवाल, चन्दना ठोलिया, पिंकी जैन, सपना गोदिका, मंजू बज व अनिता कटारिया को कार्यकारिणी पद की शपथ दिलाई।

सभी पदाधिकारी को नार्दन रिजन की तरफ से नॉर्दन रिजन संगिनी फोरम कोर्डिनेटर श्रीमती विनीता जैन, कोर्डिनेटर ग्रीटिंग श्रीमती मीना जैन चौधरी, कन्वीनर श्रीमती श्वेता व श्रीमती मंजू सिंघवी एवं श्रीमती वर्षा ने पिन लगा कर सम्मानित किया। जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष दर्शन जैन, सुरेश ठोलिया, सुधीर गंगवाल, राकेश गोदिका, विनोद सौगानी नवीन जैन एवं रिजन पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपने-अपने पद पर स्थापित किया गया। पूर्व अध्यक्षा श्रीमती समता गोदीका ने विगत 10वर्षों के संगिनी कैपिटल के सफर को प्रोजेक्टर के माध्यम से अवगत कराया व मंच संचालन किया। पूर्व अध्यक्षा श्रीमती हेमा सौगानी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में राकेश गोदिका संपादक शाबाश इंडिया व चक्रेश जैन समाचार जगत को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथिगण का साफा, दुपट्टा पहनाकर व उनकी फोटो लगा हुआ फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष मीना-सुनील जैन चौधरी को सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्याओं द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुधीर गोधा, सुबोध पाटोदी, वीरेन्द्र काला ने भी पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रीमती हीरल जैन द्वारा रोचक तरीके से संगिनी के सफर की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। अंत में सचिव अलका जैन ने सभी को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article